किसानों , मजदूरों का बेतिया में मोटर साइकिल मार्च

किसानों , मजदूरों का बेतिया में मोटर साइकिल मार्च

जे टी न्यूज, बेतिया: गणतंत्र दिवस के अवसर पर संयुक्त किसान मोर्चा और ट्रेड यूनियनों द्वारा बेतिया में मोटरसाइकिल मार्च निकल गया। जो जिला समाहरणालय पर पहुंचकर धरना के रूप में बदल गया। वक्ताओं ने संयुक्त किसान मोर्चा के इस मार्च के मुख्य उद्देश्य किसानों को एमएसपी को कानूनी दर्जा देना, किसानों को कृषि कर्ज से मुक्त करना,फसल में लागत का डेढ़ गुना दाम देना,बीज विधेयक 2025 तथा बिजली विधेयक 2025 को वापस लेना चार श्रम संहिता कानून को वापस लेना, मनरेगा में 200 दिन काम की गारंटी के साथ यथावत बहाल करना। बिजली स्मार्ट मीटर द्वारा हो रहे लुट को खत्म करने के लिए स्मार्ट मीटर को बंद करना, पश्चिम चंपारण के भूमिहीनों को आवासीय जमीन वह मकान देना, गरीबों को घर विहीन करने वाले बुलडोजर राज को समाप्त करना,गन्ना का मूल्य 550 रुपए प्रति क्विंटल करना, पीएम योजना के तहत किसान सम्मान निधि से किसानों को वंचित करने की साजिश को वापस लेने आदि मांगों को पूरा करने की संयुक्त किसान मोर्चा के चांदसी प्रसाद यादव,ओमप्रकाश क्रांति,शंकर कुमार राव,राधामोहन यादव,प्रभुनाथ गुप्ता,प्रकाश कुमार वर्मा,अशोक मिश्र, ,

मो. हनीफ, नीरज बरनवाल,केदार चौधरी,सुशील श्रीवास्तव,संजीव कुमार राव, मो.सहीम , अजारुल आदि किसान, मजदूर,नौजवान सभा के नेताओं ने मांग किया।

Related Articles

Back to top button