किसान सभा का 34 वा योगापट्टी सम्मेलन संपन्न

किसान सभा का 34 वा योगापट्टी सम्मेलन संपन्न
जे टी न्यू


बेतिया : बिहार राज्य किसान सभा का पश्चिम चंपारण के योगापट्टी अंचल का 34 वा सम्मेलन सेमरी चौक पर शुरू हुआ । सम्मेलन को संबोधित करते हुए किसान सभा के जिला मंत्री चांदसी प्रसाद यादव , जिला अध्यक्ष रामा यादव ने कहा कि आज किसानों पर संकट लगातार बढ़ता जा रहा है । खेती लाभप्रद नहीं रह गई है । पश्चिम चंपारण का यह योगापट्टी प्रखंड का दक्षिणी हिस्सा गंडक नदी के बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित है । तो उत्तरी हिस्सा में वर्षा नहीं होने से धान का फसल बर्बाद हुआ है । इस तरीके से किसानों को फसल का हर्जाना 25 हजार रुपए प्रति एकड़ मिलना चाहिए । जो सरकार के द्वारा नहीं मिल रहा है। किसान महंगाई से परेशान है , तो किसान के बच्चों के लिए रोजगार की कोई व्यवस्था नहीं है । जो बच्चे सेना में भर्ती होना चाहते हैं , तो भर्ती की अवधि 4 साल की कर दी गई है । इस तरीके से किसान और किसानों के बच्चों पर भारी संकट आ पड़ा है । इससे किसानों को राहत दिलाने का काम सरकार को करना चाहिए । तो मोदी सरकार आर एस एस और भाजपा जैसे सांप्रदायिक दलों के नेता के रूप में काम कर रही है। पूरे देश में नफरत की बीज बोए जा रही है । मुसलमानों को कहीं गरबा देखने के लिए खंभे में बांधकर पीटा जा रहा है । तो कहीं मंदिर और मस्जिद का बखेड़ा खड़ा करके तनाव पैदा किया जा रहा है ।

लू अब तो आर एस एस के सर संचालक मोहन भागवत ने हिंदुओं में भय दिखाने का काम कर रहे हैं कि मुसलमानों की संख्या बढ़ती जा रही है । इस तरीके से मोदी सरकार भारतीय संविधान की मूल आत्मा के विरुद्ध काम कर रही है। लोकतांत्रिक अधिकारों को समाप्त कर रही है और धार्मिक उन्माद पूरे देश में फैलाया जा रहा है । ऐसी स्थिति में योगापट्टी अंचल का यह 34 वा सम्मेलन किसानों को गोल बंद करके अपने हकों के लिए संघर्ष खड़ा करेगा । सम्मेलन में 13 सदस्यों की अंचल कमेटी बनाई गई । जिसके अध्यक्ष रामायण शर्मा , सचिव शेख अफाल तथा कोषाध्यक्ष पारस बैठा सर्वसम्मति से बनाए गए । सम्मेलन की अध्यक्षता शेख अफाल ने की।

Related Articles

Back to top button