*हथियार के साथ छः अपराधी गिरफ्तार। रमेश शंकर झा,समस्तीपुर बिहार। सब पे नजर, सबकी खबर।*
🔊 Listen This News रमेश शंकर झा, समस्तीपुर बिहार। समस्तीपुर:- जिले में दिनांक 08/08/2019 को रात्रि 2:30 बजे गुप्त सूचना मिली कि महादेव मठ रोसड़ा स्थित अलौकिक अपार्टमेंट के निकट सुनसान जगह पर हथियार के साथ कुछ अपराध कर्मी इकट्ठा हुए हैं, किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले हैं। इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक विकाश […]
रमेश शंकर झा,
समस्तीपुर बिहार।
समस्तीपुर:- जिले में दिनांक 08/08/2019 को रात्रि 2:30 बजे गुप्त सूचना मिली कि महादेव मठ रोसड़ा स्थित अलौकिक अपार्टमेंट के निकट सुनसान जगह पर हथियार के साथ कुछ अपराध कर्मी इकट्ठा हुए हैं, किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले हैं। इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक विकाश बर्मन को दी गई तथा उनके निर्देश पर सहरियार अख्तर रोसड़ा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर अलौकिक अपार्टमेंट के निकट उक्त स्थल पर छापेमारी दल द्वारा छापेमारी की गई तो 4 अपराधकर्मी ०१.विकास कुमार उर्फ बल्लू पिता लल्लन राय उर्फ कारी सिंह ग्राम नारायण पीपर थाना खोदावंदपुर जिला बेगूसराय, ०2.दुर्गेश कुमार पिता शशिकांत झा ग्राम अगरौल थाना सिंघिया जिला समस्तीपुर,०३. सिकंदर कुमार पिता शिव शंकर महतो ग्राम गोरियाडीह थाना हसनपुर जिला समस्तीपुर, ०४. छोटे लाल महतो पिता रामू महतो ग्राम गोहा थाना हसनपुर जिला समस्तीपुर को 2 लोडेड देसी कट्टा, 1 देसी पिस्टल, 8 जिंदा कारतूस, 5 खोखा, 1 मोटरसाइकिल और 8 मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया।
इसके निशानदेही पर चंदन कुमार पिता स्वर्गीय सुखदेव महतो ग्राम भटोतर और मुकेश कुमार महतो पिता रामविलास महतो ग्राम बलुवाहा दोनों थाना रोशरा जिला समस्तीपुर के पास खोदाबन्दपुर थाना कांड संख्या159/19 दिनांक 04/08/19 धारा 392 में सागी चौक से लूट की गई मोटरसाइकिल और एक अन्य चोरी की गई मोटरसाइकिल सहित कूल दो मोटरसाइकिल बरामद किया गया और दोनों को गिरफ्तार किया गया। वहीँ पूछताछ के क्रम में इन अपराधकर्मी के द्वारा बताया गया की यह सभी जंदाहा, हाजीपुर और बेगूसराय क्षेत्र में खाली पिक अप बोलेरो वाहन और मोटरसाइकिल को लूट करते हैं। लूट के बोलेरो और मोटरसाइकिल को शराब कारोबारी को उपलब्ध कराते हैं। रोसरा थाना में दर्ज उत्पाद अधिनियम के कांड संख्या 195/19 मे बरामद पिकअप भी इस गिरोह द्वारा उपलब्ध कराने की बात स्वीकार किया गया है।
गिरफ्तार अधिकांश अपराधकर्मियों अपराधिक इतिहास है। इनका बेगूसराय, समस्तीपुर, हाजीपुर और खगड़िया के जिलों में एक बहुत बड़ा नेटवर्क है। जिसे खंगाला जा रहा है। बखरी खोदावंदपुर छौराही और अन्य थाना के थानाध्यक्षों द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों से आवश्यक पूछताछ की गई है तथा अपने अपने कांडू में रिमांड लेने की प्रक्रिया की जा रही है। इस छापेमारी टीम में रोसड़ा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहरियार अख्तर के नेतृत्व में अमित कुमार रोसड़ा थाना अध्यक्ष, राज किशोर सिंह, हारुण रसीद खाँ और उपेंद्र प्रसाद सिंह सहित रोसड़ा थाना के सशस्त्र बल शामिल थे। यह सारी घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक विकास बर्मन ने प्रेस को प्रेस वार्ता कर बताया।
*बाईट:-* पुलिस अधीक्षक विकास बर्मन।