मिल्लत कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वधान में मनाया गया संविधान दिवस व नशा मुक्ति दिवस

मिल्लत कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वधान में मनाया गया संविधान दिवस व नशा मुक्ति दिवस


जे टी न्यूज़, दरभंगा

मिल्लत कॉलेज दरभंगा में आज राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वधान में “संविधान दिवस सह नशामुक्ति दिवस” कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रोफेसर डॉ सरदार अरविंद सिंह ने कहा कि आज ही के दिन 26 नवंबर 1949 को संविधान को राष्ट्र को समर्पित किया गया, जो 26 जनवरी 1950 को देश में लागू हो गया। उन्होंने भारतीय संविधान की विशेषताओं का उल्लेख करते हुए तमाम लोगों से उसमे वर्णित नियमोें और कानून पर चलने की अपील की । मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ विनोद बैठा ने कहा कि हमें जहां एक ओर अपने संवैधानिक अधिकारों के प्रति जागरूक होना चाहिए , वहीं दूसरी ओर अपने कर्तव्यों का भी सम्यक निर्वहन करना चाहिए। महाविद्यालय के वरीय तम शिक्षक अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ विजय मिश्रा ने इस संविधान को किसी देश का सबसे लंबा लिखित संविधान बताते हुए इसे उत्कृष्ट संविधान बताया । उन्होंने सबों को संविधान की प्रस्तावना की शपथ भी दिलाई । भौतिकी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉक्टर महेश चंद्र मिश्रा ने इस अवसर पर संविधान निर्मात्री समिति के अध्यक्ष डॉक्टर भीमराव अंबेडकर सहित अन्य लोगों की भूमिका की चर्चा करते हुए , भारतीय संविधान के महत्व पर प्रकाश डाला।

हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ मोहित ठाकुर ने नशा के कारण होने वाले दुष्प्रभाव तथा उनसे छुटकारा पाने के उपायों पर विस्तृत चर्चा की। पूर्व रजिस्ट्रार वनस्पति शास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ मुस्तफा कमाल अंसारी ने नशा के चलते होने वाले कैंसर सहित विभिन्न बीमारियों का विस्तार से उल्लेख करते हुए इससे बचने हेतु लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता पर बल दिया साथ ही इसमें स्वयंसेवको की महत्व भूमिका को रेखांकित किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉक्टर सोनी शर्मा के मार्गदर्शन में स्वयंसेवकों के बीच नशा मुक्ति से संबंधित वाद-विवाद तथा निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मोहम्मद आकिब, खदीजा, साजिया , बुसरा परवीन ,नाजिया हसनैन सहित कई स्वयंसेवकों ने भाग लिया। उक्त अवसर पर महाविद्यालय के कई शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी एवं छात्र -छात्राएं उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button