समस्तीपुर:पैसे के दम पर डिग्री दिलाने वाले शिक्षा माफिया समेत चार को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

अमरदीप नारायण प्रसाद/जे टी न्यूज

 

समस्तीपुर::-बिबोस परीक्षा में चल रहे गड़बड़झाला का नगर पुलिस ने खुलासा किया है,रैकेट का सरगना सरकारी स्कूल के एक शिक्षक के साथ मिलकर कर रहा था फर्जीवाड़ा,शहर के एक होटल में बैठकर लिखा जा रहा था कॉपी, 138 उत्तरपुस्तिका व एडमिट कार्ड बरामद,सदर डीएसपी प्रितिश कुमार के नेतृत्व में रैकेट में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है,बात दे कि बिहार बोर्ड ओपेन स्कूलिंग एग्जामिनेशन की परीक्षा में सेटिंग गेटिंग करने वाले शिक्षा माफिया के रैकेट का नगर थाना पुलिस ने खुलासा किया है. इस रैकेट के सरगना के साथ साथ सरकारी स्कूल के एक शिक्षक सहित चार लोगो को गिरफ्तार किया गया है. जिनके पास से 138उत्तरपुस्तिका के साथ साथ काफी संख्या में परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड भी बरामद किया गया है. इस रैकेट का सरगना बेगूसराय जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र के पिपरा गांव का गौतम गौरव बताया जाता है. वहीं पकड़ा गया शिक्षक शहर के प्रोफेसर कॉलोनी का प्रभात कुमार बताया जाता है. वहीं कॉपी लिखते हुए पकड़े गए युवकों की पहचान मुजफ्फरपुर के करजा थाना क्षेत्र के एमहा विशनपुर के मो. कमरे आलम एवं मो. जिशान के रूप मे हुई है.

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button