संत पाल टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के प्राचार्या डॉ. रोली द्विवेदी को एजुकेशन एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया
संत पाल टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के प्राचार्या डॉ. रोली द्विवेदी को एजुकेशन एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया

जे टी न्यूज़, समस्तीपुर : शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण एवं उपयोगी कार्य करने से समस्तीपुर केऑटोनोमस संत पाल टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज नेक बी++ ग्रेड प्राप्त को पटना में एजुकेशन एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया Iप्राचार्या डॉ.रोली द्विवेदी को शाल एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गयाl मुख्य व विशिष्ट अतिथि तथा शिक्षाविदों ने बताया कि इस महाविद्यालय के प्राचार्या के नेतृत्व में फैकल्टी द्वारा प्रशिक्षुओ को गुणवत्तापूर्ण एवं प्रभावशाली ढंग से पढाते हैं तथा इन्हें आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास करते हैंल इस सम्मान समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बताएं कि विद्यार्थी देश के भविष्य एवं कर्णधार हैंl अध्यापक स्वयं मोमबत्ती के सामान्य जलकर विद्यार्थियों को अंधकार से प्रकाश की ओर, अज्ञान से ज्ञान की ओर ले जाते हैं, इन्हें जीवन जीने की कला सिखाते हैं lशिक्षक विद्यार्थियों का मानसिक, शारीरिक,सामाजिक एवं चारित्रिक शक्तियों का विकास करते हैं लउपमुख्यमंत्री ने बताएं कि शिक्षक नन्हे पौधे को सीचकर फलदार वृक्ष बनाते हैंl इन्हें नवाचार एवं स्किल डेवलपमेंट पर भी ध्यान देना चाहिएल . विशिष्ट अतिथि लघु जल संसाधन मंत्री संतोष कुमार सुमन ने बताएं कि अध्यापक को क्लासरूम में पवित्रता, समर्पण एवं कर्तव्यनिष्ठा से पढाना चाहिएl गरीब एवं निम्न तपके के छात्रों पर विशेष ध्यान देना चाहिएl अध्यापक को जिम्मेदारी, समझदारी एवं ईमानदारी से पढाने की अपील किएl मंत्री संतोष कुमार सुमन ने कहे कि शिक्षक एवं छात्रों को दशरथ मांझी के कर्तव्यनिष्ठा से प्रेरणा लेना चाहिएl समाज एवं राष्ट्र के निर्माण में शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, इन्हें सम्मानित करना सराहनीय पहल हैl
. इस सम्मान समारोह में पटना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.नमिता सिंह, आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय के रजिस्टार डॉ निरंजन प्रसाद यादव, मौलाना मजहरूल हक और अरबी फारसी विश्वविद्यालय के रजिस्टार डॉ अनवारुल हक अंसारी, फर्स्ट बिहार झारखंड न्यूज़ चैनल, टीसीएच एडुसर्व लि., जय पब्लिकेशन, नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, बिहार इंस्टिट्यूट ऑफ़ लॉ, इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट साइंस, हिमालय ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट, सीमांचल ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट तथा अन्य शैक्षणिक संस्थान के चेयरमैन, निदेशक एवं प्रिंसिपल उपस्थित रहेl



