भारतीय सब लोग पार्टी के आवाहन पर सिंदुआरी नरसंहार के दोषियो को सख्त से सख्त करवाई हो:जिला अधयक्ष मनीष ठाकुर

जेटीन्यूज़
*समस्तीपुर:*
भारतीय सब लोग पार्टी के आवाहन पर सिंदुआरी नरसंहार के दोषियो को सख्त से सख्त करवाई ,एवं मृतक को 20लाख ,एवं घायलो को 5लाख मुआवजा मिले, ये मांग की है।
साथ ही रविकर को एक दिवसीय संकेतिक उपवास समस्तीपुर जिला अधयक्ष मनीष ठाकुर के नेतृत्व में हूई ।
इस मौके पर सुजित ठाकुर ,राम लखन| पाशवान, संजित कुमार, आयुष राज आदिंलोगो ने भाग लिया। इन्होंने ये भी कहा कि सरकार की दमन नीति के खिलाफ आगे भी हमारी पार्टी आवाज उठाती रहेगी ।
