उपद्रवियों ने खेत में काटकर रखी गई हज़ारों रुपये के धान को जला देने का मामला प्रकाश में सामने आया है 

 

 

जेटी न्यूज मधुबनी

 

हरलाखी थाना क्षेत्र के पिपरौन बॉर्डर पर स्थित एक किसान के खेत में काटकर रखी गई हज़ारों रुपये के धान को उपद्रवियों ने जला देने का मामला प्रकाश में सामने आया है जिससे पीड़ित किसान सदमे में है जानकारी के अनुसार पिपरौन गांव निवासी तेजनारायण महतो ने अपने खेत में से करीब 4 कट्ठा का धान काटकर एक झोड़पी के पीछे जमा कर दिया। रात में किसी उपद्रवी तत्व ने धान में आग लगा दिया। पीड़ित किसान ने बताया कि मेरा खेत पिपरौन एसएसबी कैम्प से जटही जाने वाले रास्ते में राजघाट बस स्टैंड व कस्टम कार्यालय के निकट है। मेरे खेत के आगे एक झोपड़ी में अवैध नशीली व प्रतिबंधित दवा बेची जाती है। जहां नेपाली युवक आकर नशा करते हैं और रात में उपद्रवी तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। पीड़ित किसान ने कहा कि वे इसकी शिकायत पुलिस से भी करेंगे। फिलहाल इस भारी नुकसान से सदमें है। इस बाबत थानाध्यक्ष प्रेम लाल पासवान ने बताया कि घटना की शिकायत अभी नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button