पंडित मदन मोहन मालवीय एवं अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती समारोह मना

पंडित मदन मोहन मालवीय एवं अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती समारोह मना

जे टी न्यूज, सासाराम (रोहतास) सोमवार को अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा की बैठक डाक्टर दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में धनवन्तरी चिकित्सालय राज काॅलनी सासाराम में हुई। जिसमें जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए वरिष्ट सदस्यो ने भाग लिया। बैठक का आयोजन पंडित मदन मोहन मालवीय तथा अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म दिवस पर उन्हें याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया किया गया।

सभा की अध्यक्षता एवं बैठक को सम्बोधित करते हुए डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि हम सभी दोनो विभूतियों के आचरण का अनुगमन करें। पंडित रंग नाथ तिवारी प्रदेश अध्यक्ष ने मालवीय जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि हम वेदपाठशाला एवं संस्कृत शिक्षा को सुदृढ करते हुए भारतीय संस्कृति की आधारशीला रख सकते हैं। त्याग एवं तप हीं वे मूलमंत्र हैं। जिनके बल पर हमारे दोनो देशरत्न राष्ट्र की निधि बन सके। पंडित मुक्ति नारायण मिश्र राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने अपना श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि तप का अर्थ देने की भावना एवं मदद करने की इच्छा है। दोनो विभूतियों से हमें अपने आचरण में अवश्य उतारना चाहिए। बैठक में वरिष्ट सदस्यों ने दोनो महामानवों के प्रति अपने उदगार ब्यक्त किए। जिसमें संतोष मिश्र महासचिव, प्रेम शंकर ओझा , श्रीमति ललिता कुशवाहा, श्रीमति गीता पाण्डेय, श्याम कुमार ओझा, के एन पाण्डेय तथा संत प्रसाद तिवारी उल्लेखनीय हैं। सभा का संचालन राजेश तिवारी ने किया एवं शांति पाठ के साथ महासभा के इस विशिष्ट सत्र की समाप्ति हुई।

Related Articles

Back to top button