राजद के “गरीब अधिकार दिबस” के मौके पर एन डी ए सरकार के खिलाप जिले के कई जगहों पर थाली-कटोरा बजाने का कार्यक्रम आयोजित!राजद के कई बिधायक समेत बरिष्ट नेताओ ने थाली पीट कर बिरोध जताया !

जेटी न्यूज
मधुबनी::-कोरोना काल मे बिहारी लोग भूख से मर रहे है और असंवेदनशील एन डी ए सरकारे डिजिटल रैली कर रही है।गरीबो का पेट और थाली बिल्कुल ही खाली है तो दूसरी ओर भारत सरकार के गृहमंत्री वर्चुयल रैली कर बिहार के मजदूरो और गरीबो के साथ मजाक कर रही है ।

डॉ0 फैयाज अहमद राजद बिधायक-सह-सभापति ,याचिका समिति बिहार बिधान सभा ने थाली-कटोरा पीटो कार्यक्रम के बाद झँझट टाइम्स को बताया कि इस लॉक डाउन के कारण इस देश मे12 करोड़ लोगों की नॉकरी छीन गई है जबकि 13 करोड़ लोग बी पी एल के दायरे में आ गए है।

उन्होंने कहा कि गृहमंत्री को इस मानवीय संकट की घड़ी मे मजदूरों को सब तरह का मदद करना चाहिए जबकि वे वर्चुयल रैली करने में व्यस्त है ।खजौली के राजद बिधायक सीता राम यादव ने भी अपने निवास पर शोसल डिस्टेंस का पालन करते हुए थाली -कटोरा बजा कर एन डी ए के गरीब व मजदूर बिरोधी नीतियों पर प्रहार करते हुए कहा कि लोगो को बिना आगाह किये देश मे लॉक डाउन लगा कर करोड़ो लोगो की जिंदगी बर्बदनकर दिया ।

उन्होंने कहा कि बिहार में 8-9 करोड़ बेरोजगारों, श्रमिको दिहाड़ी मजदूरों और युवाओं को 15बर्षो में नीतीश। की सरकार ने बरगलाने और ठगने के अलावे कुछ नही किया। निधायक डॉ0 फैयाज अहमद ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा 1.25 सौ करोड़ रुपये पैकेज हवा -हवाई हो गया ।

इन नेताओं ने कहा कि बीते 15 बर्षो में एक भी कल कारखाना या उद्योग बिहार में नही लगा लेकिन बेरोजगारों और मजदूरो को ठगने के लिए नीतीश कह रहे कि प्रवासी मजदूरो को बारे में झूठ बोल रहे है कि यहाँ ही रोजगार देंगे ।इस कार्यक्रम में जिला राजद अध्यक्ष भारत भूषण यादव,राजद नेता राज कुमार यादव ,अजित कुमार यादव,युवा नेता अरुण कुमार यादव के अलावे बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ताओ ने भाग लिया ।

Related Articles

Back to top button