मकतब विद्यालय में बेगलेस गुरूवार के तहत हाइड्रोलिक कथा चित्रकला समारोह

मकतब विद्यालय में बेगलेस गुरूवार के तहत हाइड्रोलिक कथा चित्रकला समारोह
जे टी न्यूज

खगड़िया: परबत्ता प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत इस्लामपुर गांव के उच्चतर माध्यमिक मकतब विद्यालय में बेगलेस गुरूवार के तहत हाइड्रोलिक कथा चित्रकला से संबंधित बच्चों प्रतिभा के प्रोत्साहन हेतु समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें दर्जनों बच्चों ने अपनी अपनी विभिन्न रूप से प्रतिभाओं को बिखेरी। जहां कुछ बच्चे चित्रकारी,बनाई तो कुछ बच्चे अजीबोगरीब प्रतिभाओं का प्रस्तुत किया। प्राप्त जानकारी अनुसार बीते दिन प्रधानाध्यापक मोहम्मद रियाज उद्दीन ने अपने क्लास में हवाई जहाज, रोबोट, चित्रकारी को लेकर कुछ टिप्स दिए थे। जहां बच्चों ने अपने गुरु के बताए टिप्स को हकीकत में उतार दिया और इस्लाम पुर गांव निवासी मोहम्मद इनाम के पुत्र व कक्षा आठवीं के छात्र मोहम्मद सोहराब ने कृत्रिम रोबोट का हीं निर्माण कर दिया। जबकि वहीं इस्लाम पुर गांव निवासी मोहम्मद मंजूर के पुत्र व 7 वीं के छात्र मोहम्मद दानिश ने एक कृत्रिम ब्रिज का हीं निर्माण कर दिया। वहीं मोहम्मद सोहराब और मोहम्मद दानिश के हाथों बनाई रोबोट और ब्रिज इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं। जिसको लेकर लाखों लोग इनसे प्रभावित हो इनके प्रतिभाओं को काफी शेयर कर इनकी तारीफ कर रहे हैं। मालूम हो कि मोहम्मद दानिश और मोहम्मद सोहराब अपने शिक्षक की बातें को सुन खुद से स्वाध्याय कर इस अद्भुत प्रतिभाओं को लाखों लोगों के बीच पड़ोसने का काम कर अपने विद्यालय का नाम रौशन किया है।

Related Articles

Back to top button