भारतीय सेना अपने अदम्य साहस, शौर्य और पराक्रम के लिए पूरे विश्व में जानी जाती है : जवाहर

जे.टी.न्यूज़
समस्तीपुर::- भारत और चीन के सैनिकों के बीच पूर्वी लद्दाख स्थित गैलवान घाटी में हुए हिंसक झड़प में समस्तीपुर जिला के मोहिउद्दीन नगर प्रखंड के सुल्तानपुर गांव के निवासी श्री सुधीर कुमार सिंह के पुत्र अमन कुमार सिंह (बिहार रेजीo) की शहादत पर मोo नगर के पूर्व प्रमुख व राजद के प्रदेश सचिव जवाहर लाल राय ने गहरा दुःख व्यक्त किया है l मोo नगर के पूर्व प्रमुख ने लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारतीय सेना के जवानों की शहादत पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि देश के प्रत्येक नागरिक को अपने इन वीर सपूतों पर गर्व है।
उन्होंने कहा कि ‘भारतीय सेना अपने अदम्य साहस, शौर्य और पराक्रम के लिए पूरे विश्व में जानी जाती है और इसका एक-एक वीर योद्धा देश की एकता-अखण्डता की रक्षा के लिए समर्पित है।’ उन्होंने शहीदों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए शहीद अमन कुमार को श्रद्धांजलि भी अर्पित की l
राजद के प्रदेश सचिव जवाहर लाल राय ने मोo नगर बाजार में अमर शहीद अमन कुमार सिंह की प्रतिमा लगाने, सुल्तानपुर में शहीद द्वार बनाने तथा सुल्तानपुर -मोo नगर पथ का नामकरण शहीद अमन कुमार सिंह के नाम पर करने की मांग सरकार से की है l