देश से एनडीए को सफाया जरूरी : एकता, कहा नीतीश मोदी को जाना तय :पासवान
ञ)
टाटानगर/ बेगूसराय। भारतीय पार्टी लोकतांत्रिक के झारखंड एवं बिहार के महासचिव एकता प्रियदर्शनी शरण एवं बिहार प्रदेश के सचिव चंद किशोर पासवान ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार को घोर जनविरोधी करार देते हुए कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने बिहार के शिक्षक समाज को धोखा देने का काम किया है, जिससे शिक्षक समाज में व्यापक रोष व्याप्त ही और बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की सरकार को सबक सिखाने को तैयार है।
दोनों नेताओं ने संयुक्त रूप से कहा कि बिहार की जनता केंद्र और राज्य सरकार से परेशान नजर आ रही है। श्री पासवान ने कहां की बिहार के सुशासन नामधारी सीएम नीतीश और डिप्टी सीएम सुशील मोदी की नियत बिहारवासियों के प्रति ठीक नहीं है जिसके कारण समान काम के लिए समान वेतन शिक्षकों को नहीं दिया गया उल्टे पटना उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील कर दिया। यह इनकी असली नियत को उजागर करता है।
श्री पासवान ने कहा कि ना केवल नियोजित शिक्षक का यह हाल है बल्कि बिहार के संबद्ध डिग्री महाविद्यालय के कर्मियों का भी हालात बेहद खराब है। उन्होंने कहा कि 2012 से मुख्यमंत्री अपने वादे को भी पूरा नहीं किया बल्कि अनुदान की राशि 2012 से ही बकाया है। जबकि बिहार में अधिकांश कॉलेज सत्ताधारी दल के सांसद विधायक और मंत्री के द्वारा संचालित किए जाते हैं। श्रीमती एकता एवं श्री पासवान ने शिक्षकों के समान काम के लिए समान वेतन देने की वकालत करते हुए कहा कि बिहार के मुखिया को
का जाना तय माना जा रहा है।
