मोरवा विधानसभा क्षेत्र से राजद का उम्मीदवार देने की मांग

मोरवा विधानसभा क्षेत्र से राजद का उम्मीदवार देने की मांग

कार्यालय, जेटी न्यूज़ ,

समस्तीपुर। गुरुवार को प्रखंड राष्ट्रीय जनता दल ताजपुर की एक दिवसीय बैठक युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष नवीन कुमार की अध्यक्षता डी एम एस पैलेस में आयोजित इस बैठक का संचालन जिला महासचिव मोo तबरेज आलम तथा धन्यवाद् ज्ञापन जिला महासचिव सह मुखिया विनोद राय ने किया। इस मौके पर जिला के चुनाव प्रभारी डॉ विनोद यादव , जिला राजद उपाध्यक्ष मोo अरमान सदरी, जिला प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , जिला महासचिव सह रामापुर-महेशपुर पंचायत के मुखिया विनोद राय, रामनरेश सिह, युवा प्रदेश सचिव नुरूजोहा आफो, युवा जिला महासचिव संतोष यादव, जिला युवा राजद सोशल मीडिया प्रभारी आशिफ इकबाल, ज्योतिष महतो , मनोज पटेल , अरुण ठाकुर निराला, धर्मेन्द्र आर्य, युवा मोरवा प्रखंड अध्यक्ष मुन्ना यादव, विसुंदेव सिंह, जिला युवा सचिव रजनीश कुमार, युवा उपाध्यक्ष महताब आलम( विक्की), मोरवा प्रखंड अध्यक्ष दिनेश चौधरी, चमन यादव, सोंगर के पूर्व मुखिया विनोद राय, अजहर मिक्रानी, दीपक यादव, सूरज यादव आदि ने संबोधित किया l

बैठक में एक प्रस्ताव पारित कर मोरवा विधानसभा क्षेत्र से राजद का उम्मीदवार देने की मांग की l बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला राजद के चुनाव प्रभारी डाo विनोद यादव ने कहा कि मोरवा के राजद कार्यकर्ताओ की भावना से प्रदेश नेतृत्व को अवगत करा दिया जाएगा l उन्होंने कहा कि सूबे बिहार राजद तथा उसके सहयोगी दलों के पक्ष में माहौल है तथा बिहार की जनता श्री तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाह रही है l जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने कहा कि नीतीश सरकार हर मोर्चे पर विफल है तथा नीतीश सरकार की उल्टी गिनती प्रारम्भ हो गयी है l

उन्होंने दावा किया कि बिहार विधानसभा चुनाव के उपरांत बिहार में राजद की सरकार बनेगी तथा श्री तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी। सभी प्रमुख वक्ताओं ने एक स्वर में मोरवा विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय जनता दल का उम्मीदवार देने की मांग किया तथा उपस्थित लोगों से तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनाने के लिए हर संघर्ष के लिए तैयार रहने का आह्वान किया। इस मौके पर सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थेl

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button