चुनाव आयोग नीतीश- मोदी के हाथों की कठपुतली.*

*चुनाव आयोग नीतीश- मोदी के हाथों की कठपुतली.*


राज कुमार राय
पटना। बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन सचिव डॉक्टर मुनेश्वर यादव ने भारत के चुनाव आयुक्त एवं बिहार के चुनाव आयोग को नरेंद्र मोदी और नीतीश के हाथ के कठपुतली बतलाया है। श्री यादव ने आज पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि तमाम विपक्षी दलों ने कोरोना के कारण बिहार विधानसभा चुनाव को टालने की मांग की थी, परंतु चुनाव आयोग ने तमाम तमाम विपक्ष के अनुरोध को अस्वीकार करते हुए चुनाव कराने का फैसला लिया है। श्री यादव ने यह भी आरोप लगाया कि सबसे चिंता की बात यह है कि पूरे बिहार में शिक्षक और स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के विधान पार्षद चुनाव प्रक्रिया को रोक दिया गया किन्तु विधानसभा चुनाव की कवायद जारी रही। यह सरासर चुनाव आयोग द्वारा लोकतंत्र की हत्या है।

क्योंकि शिक्षक निर्वाचन और स्नातक निर्वाचन में तमाम इंटेलेक्चुअल डॉक्टरों एडवोकेट समेत ग्रैजुएट लोगों को मतदान करना है। जीने सेंस है कैसे चुनाव संपन्न कराया जा सके। डॉ यादव ने यह भी कहा कि चुनाव आयोग की नियत साफ स्पष्ट हो गया है। उन्होंने बताया कि कोई भी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र या स्नातक क्षेत्र में एक लाख से कम ही मतदाता होते हैं। सामान्य चुनाव में जैसे बिहार विधानसभा के चुनाव में मतदाताओं की संख्या प्रत्येक विधानसभा में करीबन 2 से ढाई लाख से अधिक होते हैं इसके लिए चुनाव आयोग को कोरोना दिखाई नहीं दे रहा था परंतु 4 जिले मिलाकर एक स्नातक निर्वाचन क्षेत्र या शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र होते हैं उस क्षेत्र के लिए चुनाव डाल दिया जाना क्या चुनाव आयोग के क्रियाकलापों पर प्रश्नवाचक चिन्ह खड़ा होता है या नहीं? श्री यादव ने यह भी कहा कि चुनाव आयोग केंद्र सरकार के इशारे पर कठपुतली की नाच कर रही है या लोकतंत्र के लिए चिंता की विषय है।

Related Articles

Back to top button