सीएसपी संचालक से 2.6लाख की लूट


जेटी न्यूज

शिकारीपाड़ा::- शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के बांसपहाड़ी और कल्याणपुर के बीच सीएसपी संचालक साजमल अंसारी से शुक्रवार को लगभग दिन के 3:00 और 4:00 के बीच में 2.6 लाख और साथ में बायोमेट्रिक फिंगर मशीन की लूट की गई है सीएसपी संचालक दुमका कोऑपरेटिव बैंक से पैसे निकासी करके अपने घर शहरपूर जा रहा था उनके साथ उनका साथी भी था आसनबनी हरिपुर रोड कल्याणपुर के पास रास्ते में पीछे से अपराधियों ने पिस्तौल दिखाकर पीछा किया और रोकने को कहा जब साजमाल अंसारी नहीं रुका तो अपराधियों ने बाइक को पैर से गिरा दिया और साजमल अंसारी से बैग लेकर भाग गया उस बैग में 2.6लाख और बायोमेट्रिक फिंगर मशीन और साथ में कई दस्तावेज थे साजमल अंसारी ने बताया पिस्तौल के बाट से उन पर हमला किया गया और बैग लेकर चला गया अपराधियों की संख्या 3 थी वह लोग हॉरनेट बाइक में सवार थे इस हमले से उनके सर पर चोटें भी आई हैं इस हमले के बाद साजमल अंसारी ने प्राथमिकता दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस अपराधियों की खोज में जुट गई है

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button