*साइबर अपराधी ने खुद को बैंक मैनेजर बताकर उड़ाए चार लाख उनसाठ हजार पांच सौ*


जेटी न्यूज

*साहिबगंज:- जिले में फर्जी बैंक अधिकारी बनकर ठगी करने की वारदातें थमनें का नाम ही नहीं ले रही है। आए दिन एेसे ठग बहला-फुसला कर या धमकी देकर लोगों से उनके बैंक खाते एवं एटीएम से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर हजारो-लाखों रुपये उड़ा रहे है। एक बार फिर फ र्जी बैंक अधिकारी बन एक उपभोक्ता से एटीएम पिन नंबर की जानकारी लेकर खाता नम्बर 11883817800 से चार लाख
उनसाठ हजार पांच सौ की ठगी का मामला सामने आया है। पीडि़त की रिपोर्ट पर पुलिस ने जांच शुरू कर दिए है।

ठगी का शिकार हो चुके बरहरवा प्रखंड के कालू पंचायत अन्तर्गत सिरासीन निवासी र्गीय मुजफ्फर शेख के लड़का वहाब शेख ने मंगलवार को बरहरवा थाना पुलिस को सौंपी रिपोर्ट में बताया कि गत 15 तंबर को उसके मोबाइल नं 9162730972 पर 7258802773 नम्बर से कॉल आया। कॉल रिसीव करने पर आरोपित ने स्वयं को बैंक अधिकारी बताते हुए खाता संख्या व ए,टी,एम पिन नंबर 

व्हाट्सएप करने की बात कही। मना करने पर आरोपित ने एटीएम कार्ड ब्लॉक करने की धमकी दी। इससे घबराकर उसने जानकारी दे दी। इसके बाद खाते से क्रमश: 13/09/20 को पचीस हजार व 14/09/20 को चार लाख चौतिस हजार पांच सौ रुपए सहित कुल चार लाख उनसाठ हजार पांच सौ रुपए राशि निकाल ली। काण्ड संख्या 114/2020 तहत प्राथमिकी दर्ज कर धारा आई पी सी 120(B)/419/420/467/468 और 66C ,66D,66E टी आई ऐक्ट 2020 लगाते हुए पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button