*खिड़की तोड़कर किराना दुकान से हुई चोरी*

जे टी न्यूज
उधवा/साहिबगंज:उधवा चौक स्थित एक किराना दुकान से गुरुवार की रात एक किराना दुकान से रुपये सहित अन्य सामग्री की चोरी हो गयी।

जानकारी के अनुसार उधवा चौक स्थित किराना दुकान से अज्ञात चोर ने गुरुवार को दुकान से रुपये का बक्शा सहित तीन टीना सरसों चोरी कर फरार हो गए।दुकानदार रब्बुल शेख ने बताया कि रोज की तरह गुरुवार की रात 9 बजे के आसपास दुकान बंद कर घर चला गया था।शुक्रवार की सुबह जब दुकान खोला तो देखा कि खिड़की के छड़ टूटा हुआ था।रब्बुल शेख ने बताया कि दुकान से रुपये का बक्सा और तीन टीना सरसों का तेल गायब है।वही खोजबीन के बाद पास के जंगल मे रुपया का बक्सा बरामद किया गया है।हालांकि बक्से में रुपया नही था।घटना को लेकर दुकानदार रब्बुल शेख ने राधानगर थाना में शिकायत दर्ज की है।खबर लिखे जाने तक पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Related Articles

Back to top button