जामकांदर रोड में जलजमाव से हो रही है ग्रामीणों को परेशानी

जे टी न्यूज

शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के जामकांदार गांव के रोड में वर्षा के दिन में जल जमा हो जाता है रोड में जल तालाब जितना भर जाता है रोड के दोनों साइड में नाली ना होने के कारण ऐसा होता है लोगों को इससे बहुत परेशानी होती है लोगों को आने जाने में बहुत ही दिक्कत का सामना करना पड़ता है साइकिल और बाइक वालों को पानी में गिरने का डर हमेशा लगा रहता है जांमकांदर गांव का रोड बना हुआ 2 साल हो गया है मगर अब तक जल निकासी के लिए नाली नहीं बनाया गया है और नाली ना होने के कारण रोड में इतना जल जमा हो जाता है कि रोड का जल वर्षा खत्म होने के बावजूद भी कई दिनों तक रोड में इतना जल जमा रहता है कि पार होने में कई दिनों तक ग्रामीणों को दिक्कत होती है क्योंकि उस जगह से पानी निकल नहीं सकता है यह गांव लगभग 2 किलोमीटर लंबा क्षेत्रों में बसा है लेकिन कहीं भी नाली नहीं है इस कारण जगह-जगह पर जल जमा हो जाता है और इस कारण कीचड़ भी हो जाता है यह रोड कलाईबाड़ी से आसना तक मेन रोड है जो कलाईबाड़ी से शिकारीपाड़ा और आसना से आसनबनी तक जाती है यह रोड ,लेकिन गांव के लोगों में नाराजगी इस बात को लेकर है कि नेता वोट के समय वादा करते हैं और इसके बाद कभी देखने भी नहीं आते हैं कि गांव वाले किस स्थिति में है गांव वालों को क्या जरूरत है कभी जानने की कोशिश भी नहीं की l

Related Articles

Back to top button