*पुलिस ने किया खुलासा एक गल्ला व्यापारी को अपराधियों ने जांघ में गोली मारकर बैग छीन लिया था, उसमें 64 हजार रुपया था। रमेश शंकर झा समस्तीपुर बिहार।*

रमेश शंकर झा
समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर:- जिले के नगर थाना क्षेत्र के घोषलेंन गली में दिनांक 19 मार्च 2019 के संध्या 6:40 बजे अपराधियों द्वारा एक गल्ला व्यापारी सुनील कुमार ताजपुर को जांघ में गोली मारकर काला रंग का बैग छीन लिया था, जिसमें लगभग 64000 हजार रु० था। इस कांड में तकनीकी अनुसंधान एवं गहराई से अनुसंधान के दौरान यह बात प्रकाश में आई कि अपराधकर्मी मनीष कुमार राम उर्फ मनी राम पिता उदय प्रकाश ग्राम कबीर आश्रम स्टेशन रोड वार्ड नंबर 25 थाना नगर का हाथ है। तदोपरांत अपराधकर्मी मनी राम को गिरफ्तार कर पूछताछ किया गया, तो वह अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए इस कांड में संलिप्त और अपराधकर्मी ०१. धर्मेंद्र कुमार दास उर्फ डी०के० पिता महेंद्र दास ग्राम कोराई मठ कोठी थाना विभूतिपुर, ०२. प्रेम कुमार उर्फ प्रिंश पिता दीपक चौधरी ग्राम बहादुरपुर थाना नगर, ०३. बाबुल उर्फ टुन्नू पिता रमाकांत मंडल ग्राम बहादुरपुर वार्ड नं० 27 थाना नगर, ०४. गौतम राम पिता जोगिंदर राम ग्राम जितवारपुर हसनपुर थाना मुसरीघरारी जिला समस्तीपुर का नाम बताया। इसी क्रम में अपराधकर्मी प्रेम कुमार उर्फ प्रिंस को गिरफ्तार कर गहराई से पूछताछ करने पर अपनी संलिप्तता स्वीकार किया।  इस कांड में घटनास्थल पर होंडा सीबीआर मोटर साइकिल पर सवार होकर अपराधी बाबुल उर्फ टुन्नू तथा गौतम राम एवं 160 एन०एस० लाल रंग का मोटरसाइकिल पर प्रिंस और धर्मेंद्र कुमार उर्फ डी०के० गया। प्रिंस और बाबुल मोटरसाइकिल चला रहा था तथा धर्मेंद्र कुमार उर्फ डी०के० और गौतम राम पैदल सुनील के पास जाकर सुनील का बैग छीनने लगा। सुनील के द्वारा विरोध करने पर डी०के० ने पिस्तौल के बट से सुनील के सिर पर मारा, फिर भी सुनील बैग नहीं दिया तो डी०के० सुनील के जांघ में गोली मार दिया। तब सुनील बैंक छोड़ दिया और अपराधीगन रुपया वाला काला रंग का बैग लेकर फरार हो गया। अपराधी मनी राम एवं अपराधी प्रिंस के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर मनी राम के घर में पूजा वाला कमरा रखे संदूक से 5000 हजार रु० जो इसे हिस्सा में मिला था बरामद हुआ, साथ ही अपराधी मनी राम एवं प्रिंस की निशानदेही पर इस कांड में लूटे गए काला रंग का बैग मॉडल हाई स्कूल के आगे पानी लगे जलकुंभी से बरामद कर लिया गया। इन्हीं दोनों के निशानदेही पर बाबुल उर्फ टुन्नू के घर से इस घटना में प्रयुक्त सीबीआर मोटरसाइकिल एवं संदीप पिता शंकर महतो ग्राम जितवारपुर के घर से 160 एनएस लाल रंग की मोटरसाइकिल बरामद हुआ।
*इस घटना में संलिप्त अपराधकर्मी:-* ०१.मनी राम योजना बनाने वाला, ०२. प्रेम कुमार उर्फ प्रिंस मोटरसाइकिल चालक, ०३. धर्मेंद्र कुमार पिस्तौल से फायर कर बैग छीना, ०४. गौतम राम बैग छीनने वाला, ०५. बाबुल उर्फ टुन्नू मोटरसाइकिल चालक। वहीँ *संदीप पिता शंकर महतो का 160 एनएस लाल रंग की मोटरसाइकिल गौतम राम ने मांग कर लाया था।*
गिरफ्तार अभियुक्त:- ०१. मनीष कुमार राम उर्फ मनी राम पिता उदय प्रकाश, ०२. प्रेम कुमार उर्फ प्रिंश पिता दीपक चौधरी।
*बरामद सामान:-* लूटी गई काला बैग-1, लूटी गई राशि में से 5 हजार रु०, सीबीआर मोटरसाइकिल, 160 एनएस लाल रंग का मोटरसाइकिल जिसका प्रयोग घटना में किया गया था, डी० के० घर से सैमसंग का एंड्राइड मोबाइल सेट-1,  गौतम के घर से सैमसंग का एंड्राइड एवं जियो का मोबाइल-1, प्रिंस के पास से जिओनी का एंड्राइड मोबाइल-1, *मनी राम का अपराधिक इतिहास* नगर थाना कांड संख्या 213/16 दिनांक 27/07/16 धारा 394/402/414. दूसरा नगर थाना कांड संख्या 214/16 दिनांक 27/0716 धारा 25(1-बी)ए/26/35 शस्त्र अधीन है। यह घटना की जानकारी सदर डीएसपी प्रीतीश कुमार ने प्रेस वार्ता कर प्रेस को बताएं।

Related Articles

Back to top button