आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित वर्मा को कोरोना योद्धा सम्मान


कार्यालय, जेटी न्यूज
पटना। कोविड19 महामारी के दौरान जहाँ एक ओर सारी दुनिया अपने घरों में बंद थी, वहीं समस्तीपुर स्थित स्वयं सेवी संस्था आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा जरूरत मंदों के बीच कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क, सैनीटाइजर, हैंडवाश, साबुन, सूखा राशन आदि वितरण एवं भोजन वितरण का कार्य कर रहे थे।

साथ ही कोरोनावायरस से बचाव को ले कर लोगों को मीडिया गतिविधियों द्वारा जागरूक कर रहे थे। पूरे कोविड संक्रमण कल के दौरान एक योद्धा के रूप में खड़े रहे। खुद को सुरक्षित रखते हुए जरूरत मंदों को राहत सामग्री अपने संसाधनों द्वारा उपलब्ध कराते रहे। इस दरम्यान जिले के विभिन्न जेल के बंदियो को भी राहत सामग्री उपलब्ध करवाने का कार्य किया।

कोरोना काल मे किये गए उत्कृष्ट कार्य के लिए विभिन्न, सामाजिक संगठनों, स्वास्थ्य विभाग, प्रशासनिक पदाधिकारियों द्वारा आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा को सम्मानित किया गया। इसी क्रम में दीदीजी फाउंडेशन, पटना की सचिव नम्रता आनंद द्वारा आयोजित एक समारोह में स्वास्थ्य विभाग पटना के राज्य अपर
निदेशक डॉ नरेश कुमार एवं
पद्मश्री पुरस्कार प्राप्त सुधा वर्गीज ने श्री वर्मा को कोरोना योद्धा अवार्ड से सम्मानित किया।

Related Articles

Back to top button