जेटीन्यूज़

 

आर. के .राय

*समस्तीपुर/दरभंगा* :. किसी विश्वविद्यालय की पहचान उसके विभागों द्वारा प्राप्त की गई उपलब्धियों से होती है। उक्त बातें विश्विद्यालय के कुलपति प्रो सुरेंद्र प्रताप सिंह ने आयोजित बैठक में कही।

उन्होंने भारतीय दर्शन के चरैवेति चरैवेति को उद्धृत करते हुए कहा कि हमें लक्ष्य को पाने के लिए निरंतर आगे बढ़ते रहना होगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि कुलपति के नाते मैं भी आपके साथ गति से चलूंगा। विश्वविद्यालय में होने वाले आगामी नैक की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए प्रो सिंह ने इसकी तैयारी हेतु कार्य करने को कहा एवं कई युक्तियां साझा की। योगदान के एक सप्ताह के भीतर कुलपति प्रो सुरेंद्र प्रताप सिंह ने विश्वविद्यालय को मुकाम पर पहुंचाने हेतु बैठकों का दौर आरम्भ कर दिया है।इसी कड़ी में कल विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों की बैठक हुई थी जिसमें उन्होंने कई आवश्यक निर्देश दिया था। आज संकायाध्यक्षों , विभागाध्यक्षों, निदेशकों एवं स्नातकोत्तर अध्ययन वाले महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यों की बैठक हुई। कल सभी अंगीभूत महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यों की आनलाइन बैठक होगी।

बैठक में प्रो शीला संकायाध्यक्ष विज्ञान,प्रो डी पी गुप्ता संकायाध्यक्ष बाणिज्य ,प्रो पुष्पम नारायण संकायाध्यक्ष ललित कला संकाय सी एम विज्ञान महाविद्यालय ,आर के कालेज मधुबनी,एम आर एम कालेज दरभंगा के प्रधानाचार्य ,सी एम कालेज के प्रभारी प्रधानाचार्य ,ए पी जे ए के महिला प्रोद्योगिकी, दूरस्थ शिक्षा निदेशालय, पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान तथा विदेशी भाषा संस्थान के निदेशक एवं सभी विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।

Website Editor: – Neha Kumari

Related Articles

Back to top button