पशमी चंपारण और पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारियों एसपी ने संयुक्त रुप से मतदाता जागरूकता रथ किया रवाना 

 

जेटी न्युज

मोतिहारीlपु०च०

मोतिहारी, बेतिया के डीएम एवं एसपी और बगहा के एसपी ने संयुक्त रूप से मतदाता जागरूकता रथ को किया रवानाlलोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाने और शत प्रतिशत मतदान कराने के लिए पूर्वी चम्पारण के डीएम शीर्षत कपिल अशोक, एसपी नवीनचंद्र झा, पश्चिम चम्पारण के डीएम कुन्दन कुमार, एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा, बगहा एसपी अनिल कुमार ने सोमवार को गम्हरिया चौक पर जागरूकता रथ को संयुक्त रुप से हरी झंडी दिखाकर रवाना कियाlलोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाने और शत प्रतिशत मतदान कराने के लिए किया मार्चl गम्हरिया चौक पर एसडीएम सुश्री आरती और एसडीपीओ सागर कुमार के संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम मे विभिन्न श्लोगन लिखे प्लेकार्ड के साथ कतारबद्ध खड़ी आंगनबाड़ी सेविकाओ के माध्यम से लोगों को ग्लब्स लगाकर सोशल डीस्टेन्स का पालन करते हुए मास्क और सेनेटाइजर का प्रयोग कर मतदान हर हाल मेंं करने का आहवान किया गयाlकार्यक्रम का नेतृत्व जिलाधिकारी श्री शीर्षत कपिल अशोक, पूर्वी चम्पारण एवं पुलिस अधीक्षक श्री नवीन चंद्र झा ने कियाlइस अवसर पर डीसीएलआर रामदुलार राम, नप के इओ गौतम आनंद, सीओ बिजय कुमार और बीडीओ संदीप सौरभ उपस्थित थेl

Website Editor : – Neha Kumari

Related Articles

Back to top button