शांतिपूर्ण चुनाव को ले सीमावर्ती क्षेत्रों में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च ।

फोटो जेटी न्यूज
मैनाटाॅड(बेतिया):- आगामी 07 नवंबर को होने वाले विधानसभा व लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन काफी सक्रिय हो गई है। इनरवा थाने के पुलिस पदाधिकारी , जवान व चौकीदार और सीआईएसएफ के जवान थाना क्षेत्र सहित सीमावर्ती गांवों में फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस पदाधिकारियों ने वोटरों को यह आश्वस्त किया कि आप सभी निश्चिंत होकर सात नवंबर को अपना मतदान करें। कहीं से कोई परेशानी नहीं होगी। असामाजिक तत्वों के साथ पुलिस सख्ती से निपटेगी। हर हाल में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराया जायेगा। गड़बड़ी करने वालों को सीधे जेल भेजने की कार्रवाई की जायेगी। इनरवा थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह सिंह ने बताया कि सीमावर्ती गांव में फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को यह विश्वास दिलाया गया है की पुलिस आपके लिए है। आप निर्भीक होकर सात नवंबर को मतदान करें। कहीं से कोई सूचना हो तो तुरंत पुलिस को दें। उस पर अविलंब कार्रवाई होगी।फ्लैग मार्च में पुलिस व सीआईएसएफ के अधिकारी व जवान काफी संख्या में शामिल रहे।।

Website Editor :- Neha Kumari


