● चनपटिया-नरकटियागंज मुख्य सड़कमार्ग पर पानी के तेज धार से डूबा युवक।

● मुख्य पथ पे वाहनों का आवगमन हुआ बाधित । (फोटो)
जेटी न्यूज
चनपटिया(बेतिया):- सिकरहना नदी से सटे सतावरीया बसन्तपुर लचका के पास मुख्य पथ पर तीन फीट पानी बह रहा है। बसन्तपुर चौक के समीप साइकिल के साथ एक युवक मुख्य पथ को पार कर रहा था तभी पानी के तेज धार में बह गया। मौजूद लोगों ने हल्ला भी किया तबतक युवक पानी में डूबते हुए बहुत दूर सरेह में जा चुका था। घटना स्थल पे मौजूद लोगों ने बताया पानी की इतनी तेज धार थी कि किसी ने उसे बचाने की हिम्मत नही जुटाई। हालांकि बाद में तीन चार युवकों ने हिम्मत दिखाई लेकिन डूबे हुए युवक का कुछ अता-पता नही लगा । घटना स्थल पर मौजूद लोगो ने बताया कि स्थानीय प्रशासन को घटना की जानकारी दे दी गई है,

लेकिन प्रशासन के तरफ से घटना स्थल पे कोई सरकारी अधिकारी नही पहुँचे है और एनडीआरएफ की टीम भी नही पहुची है। जान जोखिम में डाल लोग मुख्य पथ को पार कर रहे है। चनपटिया प्रखंड के तीन से चार पंचायतों में भी बाढ़ की पानी फैल गया है। लोगो के घरों में पानी घुसने की सूचना है, वही जैतीया पँचायत में तुलाराम घाट के पास सिकरहना और करताहा कहर बरपाने की तैयारी कर रही है।स्थानीय लोगो का आरोप है कि प्रशासन के तरफ किसी की सुधि नही ली जा रही है।।

 

Related Articles

Back to top button