नशेड़ी कर्मी से त्रस्त शिक्षकों ने डीईओ को लिखा पत्र

कार्यालय, जेटी न्यूज
समस्तीपुर। शिक्षा के मंदिर में यूं भी नशा करना त्याज्य व प्रतिबंधित माना जाता है। इस क्रम में सरकार ने कड़ी हिदायतों के साथ तम्बाकू मुक्त विद्यालय का प्रावधान किया। जगह जगह पोस्टर भी लगे किन्तु जिले के पूसा प्रखंड के वैनी स्थित सर्वोदय उच्च विद्यालय के एक कर्मी पर इसका कोई असर पड़ता नहीं दिख रहा। ये यूं तो परिचारक के पद पर आसीन हैं किन्तु ठसक एचएम से भी ज्यादा। शिक्षकों और कई बार छात्रों को भी नशे में गाली देते देखे जा सकते हैं। विद्यालय कर्मियों एवं ग्रामीणों के द्वारा समझाने कि हर कोशिश व्यर्थ होने पर आजीज शिक्षकों ने सामूहिक रूप से पत्र लिख कर जिला शिक्षा पदाधिकारी से गुहार लगाई है।

Website Editor : – Neha Kumari


