गुरुद्वारा सिंह सभा में मनाया गया गुरु गोविंद सिंह की 357 वां प्रकाश गुरुपर्व 

गुरुद्वारा सिंह सभा में मनाया गया गुरु गोविंद सिंह की 357 वां प्रकाश गुरुपर्व

फारबिसगंज ।

 

खालसा पंथ के संस्थापक गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 357 वां प्रकाश गुरुपर्व के मौके पर स्थानीय गुरुद्वारा सिंह सभा में बुधवार को गुरुपर्व धूमधाम के साथ मनाया।

इस अवसर पर गुरुद्वारा के मुख्यग्रन्थि ज्ञानी प्रदीप सिंह ने ग्रन्थि पाठ के उपरांत अपने सहयोगियों के साथ शब्दकीर्तन किया और गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के त्याग और बलिदान पर बोलते हुए बताया किस तरह गुरुजी ने देश और धर्म की रक्षा के लिये सब कुछ न्योछावर कर दिया।

 

मौके पर गुरुद्वारा के प्रधान प्रीतपाल सिंह उर्फ लवली, सचिव तेजेन्द्र सिंह उर्फ काके, ज्ञानी भगवान सिंह, रंजीत कौर, जशवीर कौर, जशमीत कौर, अजित कौर, रौनक सिंह, अमृतपाल सिंह आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर गुरुद्वारा में कड़ा प्रसाद व लंगर का भी आयोजन किया गया।

Related Articles

Back to top button