जनता को जगाने आई हूं – अनामिका, दाखिल किया नामांकन,

कार्यालय, जेटी न्यूज

 

समस्तीपुर। नामांकन प्रक्रिया के पांचवे दिन कल्याणपुर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र से आम जनमत पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनामिका पासवान ने सबसे पहले पहुंच कर अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। समर्थकों की भारी भीड़ और उनके उत्साह के बीच नामांकन के बाद पत्रकारों से बात करते हुए अनामिका पासवान ने कहा कि मै जनता को उनके हक और हिस्से के प्रति जागरूक करने निकली हूं। जनता का अधिकार है वह 5 साल का हिसाब पूछे। श्रीमती पासवान ने कहा कि मतदाताओं के लिए एक मजबूत विकल्प के तौर पर आम जनमत पार्टी का गठन किया गया है और जनता का व्यापक समर्थन भी मिल रहा है। श्रीमती पासवान ने कहा कि नया कल्याणपुर बनाना है, की इसमें जनता हमारे साथ है।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button