जदयू कार्यालय में पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह की 121 वीं जयंती समारोह मनाई गई 

जदयू कार्यालय में पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह की 121 वीं जयंती समारोह मनाई गई 

चौधरी चरण सिंह कृषि आधारित देश की आर्थिक प्रगति के हिमायती थे: बबलू मंडल

 

जे टी न्यूज, खगड़िया: मुख्यालय स्थित जदयू कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 121 वीं जयंती समारोह किसान दिवस के रूप में मनायी गई,जिसकी अध्यक्षता जदयू जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने की।जबकि मंच संचालन जदयू किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष ललित चौधरी ने किया।सर्वप्रथम उपस्थित पार्टी के नेताओं ने उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

समारोह को संबोधित करते हुए जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने कहा कि चौधरी चरण सिंह जहां समाजवादी विचारक थे वहीं कृषि आधारित देश की आर्थिक प्रगति के हिमायती थे।किसानों व अन्य ग्रामीण वेरोजगारों के आय बढ़ाने के लिए कृषि आधारित उद्योगों को प्राथमिकता के साथ प्रोत्साहित किये।आज देश भर के किसान उनकी कृति के कायल हैं।

उन्होंने कहा कि वर्त्तमान केंद्र की बीजेपी सरकार आन्दोलनकारी किसानों को रौंदने का काम कर रही है।जब किसान अपने हक अधिकार की मांग करते हैं तब हरियाणा में सात सौ से अधिक किसानों की हत्याएं करा दी जाती है।वहीं पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय चौधरी चरण सिंह के अधूरे सपने को साकार करने के लिए हमारे सर्वमान्य नेता व बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के बागडोर संभालने उपरांत कई फेज में कृषि रोड मैप तैयार कर लगातार किसानों के हित में काम कर रहे हैं।सात निश्चय-2 के तहत हर खेत तक सिंचाई के लिए पानी निश्चय योजना तथा एकीकृत बागवानी मिशन योजना के तहत मशरूम की खेती करने पर 50 फीसदी तक अनुदान देने आदि लाभदायक योजना चला रहे हैं। कृषि आधारित आर्थिक सम्पन्नता के लिए आज जरूरत है चौधरी चरण सिंह के पदचिन्हों पर चलने की।

इस अवसर पर जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज कुमार पटेल,जिला उपाध्यक्ष राजकुमार फोगला,कोषाध्यक्ष संदीप केडिया,अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव उमेश सिंह पटेल,उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह,अरविन्द कुमार सिंह,शिक्षा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष ललन कुमार सिंह,पंकज कुमार चौधरी,जिला महासचिव अंगद कुमार,राजीव कुमार,अभिनन्दन पासवान ,कृष्णा चौधरी, अशोक चौधरी,मोहन चौधरी,जयप्रकाश चौधरी, हेमंत चौधरी,अर्जुन यादव,उत्तम यादव,राजेन्द्र साह,रौशन, नवीन महतों, नन्दकिशोर चौधरी, गिरीश चौधरी एवं राजीव कुमार ठाकुर आदि दर्जनों पार्टी के साथी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button