बड़ी खबर : खानपुर के नत्थूद्वार पंचायत के चौर टोल अमसौर गांव के खजुरिया टोला में रामचन्द्र साहनी के पुत्र कुणाल साहनी की पुलिस की गोली लगने से मौत

बड़ी खबर : खानपुर के नत्थूद्वार पंचायत के चौर टोल अमसौर गांव के खजुरिया टोला में रामचन्द्र साहनी के पुत्र कुणाल साहनी की पुलिस की गोली लगने से मौत

जे टी न्यूज़, समस्तीपुर

समस्तीपुर जिला के खानपुर प्रखंड क्षेत्र के नत्थूद्वार पंचायत के चौर टोल अमसौर गांव के खजुरिया टोला में रामचन्द्र साहनी के 35 वर्षीय पुत्र कुणाल साहनी की पुलिस की गोली लगने से अस्पताल ले जाने के दौरान हुई मौत।

ग्रामीणों से प्राप्त सूचना के अनुसार बताया जा रहा है कि खानपुर थाना की पुलिस देसी शराब के भट्ठियों को ध्वस्त करने एवं शराब के कारोबार को बंद कराने के लिए इन दिनों अभियान चलाए हुए हैं। इसी क्रम में आज पुलिस चौर टोल अमसौर गांव में गई थी जहां शराब कारोबारियों के भागने पर अथवा पुलिस के साथ किसी तरह के दुर्व्यवहार पर यह घटना घटी है।घटना की विस्तृत पता लगाया जा रहा है।

फिलहाल खानपुर थाना के तीन पुलिसकर्मी इसी गांव के एक विद्यालय के कमरे में बंद कर सुरक्षित रखे गए हैं । ताकि उन्हें भीड़ हिंसा से बचाया जा सके। फिलहाल गांव में आक्रोश का माहौल है। अब तक घटनास्थल पर किसी वरीय पदाधिकारी के पहुंचने की सूचना नहीं है।

खानपुर थाना अध्यक्ष दिल कुमार भारती से जब संवाददाता ने बातचीत किया तो उन्होंने घटना की पुष्टि तो किया है लेकिन घटना के बारे में ज्यादा जानकारी देने से बचते हुए बाद में विस्तृत जानकारी देने की बात कही है।

Related Articles

Back to top button