कोरोना वारियर्स के साथ अभद्र टिप्पणी मामलें में दो युवक गिरफ्तार। 

अतिसंवेदनशील क्षेत्र फुलवड़िया में ड्यूटी कर रही महिला पुलिस के साथ अभद्र टिप्पणी पर दो गिरफ्तार स्थानीय जनप्रतिनिधि, ग्रामीण एवं फुलवड़िया पुलिस की मदद से माहौल को कराया गया शान्त। जानकारों के अनुसार पहले भी हुई थी पुलिस पर हमला पुलिस ने नहीं लिया था संज्ञान सोशल मिडिया पर भी वायरल हुई है घटना की विडियो।

जेटी न्यूज संवाददाता नीरज सिंह

बेगूसराय:- कोरोना वायरस संक्रमण से रोकथाम को लेकर राज्य सरकार एवं प्रशासन सख्त है। बावजूद प्रशासन और राज्य सरकार के निर्देश का पालन नहीं कर स्थानीय प्रशासन के विपरीत कार्य करने का एक ऐसा ही मामला तेघड़ा प्रखण्ड अंतर्गत फुलवड़िया दो पंचायत में सामने आया है। बताते चलें कि लाॅकडाउन के दौरान अतिसंवेदनशील क्षेत्र को देखते हुए एहतियात के तौर पर फुलवड़िया दो पंचायत को जिला प्रशासन एवं तेघड़ा अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर सील कर दिया गया था।जहां पुलिस पदाधिकारी महिला एवं पुरूष पुलिस बल,चिकित्सा टीम अपने सहयोगियों के साथ अपनी ड्यूटी पर लगे हैं।

इसी दौरान शुक्रवार की रात करीब सवा सात बजें के करीब ड्यूटी पर मौजूद कोरोना वाॅरियर्स योद्धा महिला पुलिस पर अभद्र टिप्पणी करनें का मामला प्रकाश में आया है।जानकारों के मुताबिक शुक्रवार की रात फुलवड़िया दो पंचायत के वार्ड 4 और 8 के बीच ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिस बल को ठेले पर बैठें कुछ मनचलों द्वारा अभद्र भाषा के प्रयोग उपरांत मौके पर मौजूद अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा नियुक्त आंतरिक वार्ड टीम के सदस्यों द्वारा समझाने का विरोध करने व उक्त मनचले युवक का उलझ जानें के कारण माहौल तनावपूर्ण हो गया।जिसकी सूचना वार्ड टीम ने स्थानीय थाना को दी।वहीं उक्त महिला पुलिस ने पास के विद्यालय में ही बनें महिला पुलिस कैम्प में भी सूचना दी।

जिसके बाद अभद्र भाषा का प्रयोग करने एवं लाॅकडाउन का उल्लंघन करने वाले दो युवक को मौके पर ही फुलवड़िया थाना की मदद से गिरफ्तार कर लिया गया। स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक मामले को गंभीरता से लेते हुए तेघड़ा अनुमंडल पदाधिकारी डाॅ निशांत कुमार ने देर रात घटनास्थल पर पहुंच उपस्थित स्थानीय लोग व ड्यूटी पर तैनात कर्मी से पूछताछ कर आवश्यक कार्यवाही के दिशा निर्देश दिये।और कहा अतिसंवेदनशील क्षेत्र में लाॅकडाउन नियम का पालन नहीं करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।इस बीच फुलवड़िया थाना की पुलिस, जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों की मौजूदगी में किसी प्रकार मामले को शान्त कराया गया।वहीं जानकारों की मानें तो कुछ दिनों इसी स्थान पर रात्रि गस्ती के दौरान महिला पुलिस पर पत्थरबाजी की घटना हुई थी।

इस घटना को लेकर पुलिस को कुछ असमाजिक तत्वों का नाम भी सामने आया फिर भी पुलिस द्धारा मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया और मामला खत्म कर दिया गया। इस बीच शुक्रवार रात की घटना का विडियो सोशल मिडिया पर भी वायरल हुआ है।इस संबंध में फुलवड़िया थानाध्यक्ष सुमंत कुमार चौधरी ने बताया कि महिला पुलिसकर्मी के साथ अमर्यादित व्यवहार करने,सरकारी कार्य में बाधा डालने व लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में फुलवड़िया दो पंचायत के दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।जिसकी पहचान मो०इम्तियाज व मो०सज्जाद के रूप में हुई है।पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।पुलिस द्वारा मामले की सघन जांच पड़ताल की जा रही है।

वहीं एक तरफ जहां बिहार डीजीपी गुप्तेश्वर पाण्डेय ने साफतौर कहा है कि कोरोना वायरस रोकथाम के लिए आमलोगों की सेवा में तत्पर कोरोना वाॅरियर्स के किसी भी सदस्यों के साथ दुर्व्यवहार करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा।सख्त से सख्त कार्यवाई किये जाएं। तो आखिर सवाल जरूर उठता है आखिर पिछले बार हुई रोड़ेबाजी में आखिर पुलिस ने कार्रवाई क्यों नहीं की किसके कारण मामला पर डाला गया पर्दा। आखिर पहली बार में ही कार्रवाई हो जाती तो फिर नहीं घटता ऐसी घटनाएं। पछताए से क्या होत है जब चिड़ियां चुग गई खेत।

Related Articles

Back to top button