स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन सामग्री का वितरण

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन सामग्री का वितरण

जे टी न्यूज,करगहर(रोहतास) रोहतास जिला अंतर्गत रुपैयठा पंचायत के ग्राम जलालपुर में स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम के तहत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन सामग्री का वितरण किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से अंचलाधिकारी तान्या कुमारी सीडीपीओ रूबी देवी व पंचायत की मुखिया ममता देवी ने की।

संचालन पत्रकार व समाजसेवी बच्चा सिंह यादव ने किया। रुपैठा पंचायत की मुखिया ममता देवी व मुखिया प्रतिनिधि योगेंद्र सिंह के द्वारा आए हुए सभी अतिथियों को अंग वस्त्र व पुष्प हार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के तहत लोगों को संबोधन में अंचलाधिकारी तान्या कुमारी के द्वारा यह बताया गया कि हमारे गांव को स्वच्छ तथा खुले में शौच मुक्त बनाए रखने और देश के सभी गांव में ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए भारत सरकार स्वच्छ भारत मिशन फेज 2 को संचालित किया जा रहा है।

उन्होंने यह भी बताया कि सफाई अभियान चलाने का मूल उद्देश्य गांव को साफ रखने के साथ-साथ संक्रामक बीमारियों से भी दूर करने का प्रबल एवं सहज तरीका है। मौके पर प्रखंड समन्यवक अशोक कुमार सिंह रुपैठा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि योगेंद्र सिंह,

आशुतोष सिंह,राजवंशसिंह, लोजपा नेता प्रमोद पासवान,राम सिहासन सिंह, नथुनी राम, लक्ष्मण पासवान, सामाजिक सुरक्षा कोषांग सलामुद्दीन मंसूरी, जीविका विनोद कुमार ,आपूर्ति विभाग सुधीर कुमार, आवास सहायक रुपैठा पंचायत सतीश मिश्रा,पंचायत सचिव युवराज सिंह, लेखपाल धर्मेंद्र कुमार, कर्मचारी कंचन राम के साथ सभी पंचायत के वार्ड सदस्य आमजन मानस मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button