जनता की सेवा मेरी पहली प्राथमिकता 17 पिपरा विधानसभा अंकुश कुमार सिंह

जेटी न्युज
मोतिहारीlपु०च०
जाप प्रत्याशी अंकुश कुमार सिंह ने भव्य नामांकन के बाद लगातार 17 पिपरा विधानसभा में जनसंपर्क कर कर रहे हैं और विधानसभा की जनता इन्हें भरपूर आशीर्वाद भी दे रही हैl वर्तमान राजनीतिक परिवेश में जितनी भी राजनीतिक पार्टियां हैं उन सबसे बेहतर युवा के रूप में उभर रहे हैंl जाप प्रत्याशी अंकुश कुमार सिंह लोगों का मानना है कि इस बार पिपरा को बंधन मुक्त कराना हैl आजादी के बाद से लगातार आखिर क्या कारण है कि पिपरा गिरवी ही रहा मौजूदा जनप्रतिनिधि से नाखुश हैं लोग हर जगह पर विरोध हो रहा हैl जनसंपर्क करने जा रहे हैं तो उनको खदेड़ दिया जा रहा हैं जबकि राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने जो बीते दिनों मुजफ्फरपुर के चमकी बुखार पर जिस तरह दुनिया जिस त्रासदी से त्रस्त थी उसमें सबसे पहले सड़क पर उतरे थेl कोरोना जैसी महामारी में बालिका गृह कांड में जिस तरह से पप्पू यादव अब से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ी पटना के बाढ़ में जिस तरह से जन नायक बनकर उभरे दिन-रात गरीब गरीबों की सेवा करते हैं बिहार की जनता निश्चित रूप से इस बार बदलाव चाहती हैl और लोग इन भ्रष्ट और निकम्मी सरकार से मुक्ति चाहते हैं और पप्पू यादव ने जितनी जन सेवा की है इस वजह से उनके प्रतिनिधि को हर शहर हर गली हर चौराहे पर काफी तवज्जो दी जा रही हैl इस वजह से हर गांव हर क्षेत्र में अंकुश कुमार सिंह को काफी प्राथमिकता मिल रही हैl समाज के बीच में बेहतर साबित हो सकते हैं पिपरा विधानसभा के लिए इसमें मुख्य रूप से उनके साथ राकेश यादव धर्मेंद्र यादव विनायक, अमित कुमार सिंह पप्पू शर्मा, पवन कुमार सिंह मोहम्मद नूरेन आलम, धर्मेंद्र यादव, ज्ञासुद्दीन आलम मुकेश गुप्ता संतोष शाह रोहित तिवारी सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता जनसंपर्क में जुटे हुए हैं।।

Website Editor :- Neha Kumari


