चार संक्रमित मिलने से हड़कंप एयरपोर्ट पुरी तरह किया गया आइसलोट

चार संक्रमित मिलने से हड़कंप एयरपोर्ट पुरी तरह किया गया आइसलोट
जे टी न्यूज़


गया : गया में चार संक्रमित मिले जिसमें तीन लोग इंग्लैंड से तो एक म्यांमार से हैं. बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा का कार्यक्रम चल रहा जिसमें विदेशियों के आने का सिलसिला जारी है। बोधगया में तिब्बती आध्यात्मिक बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा बौद्ध गया के एक महीने के प्रवास पर हैं. करीब एक लाख विदेशी बौद्ध श्रद्धालुओं की आने की संभावना है। विदेशी पर्यटकों के आने का सिलसिला जारी है।ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा एहतियात के तौर पर गया एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और तिब्बत मंदिर के समीप रैपिड एंटीजन टेस्ट का शिविर व केंद्र बनाया गया है। रविवार को जांच के दौरान चार लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।इसमें तीन लोग इंग्लैंड से हैं तो एक म्यांमार के मिले हैं.

इस खबर के आते ही स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है। एयरपोर्ट पर पुरी तरह एयरपोर्ट एथोर्टी भी पुरे एयरपोर्ट को छिडकाव एवं पुरी तरह से। सेनाइटेशन किया जा रहा है इसके साथ ही गया पहुंचे 33 विदेशियों को सर्दी खांसी की शिकायत होने के बाद आरटी पीसीआर जांच कराई गई जिसमें चार की रिपोर्ट कोरोना से संक्रमित होने की आई है। सभी 33 यात्री गया एयरपोर्ट पर 20 दिसंबर को बैंकॉक से आए थे।संक्रमित में तीन इंग्लैंड के रहने वाले हैं जिन्हें बोधगया के एक होटल में मेडिकल किट देकर होम आइसोलेट कर दिया गया है। एक म्यांमार का रहने वाला था जो दिल्ली के लिए रवाना हो चुका है. इस खबर के बाद स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट है। जिलाधिकारी गया ने ऐसे में कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर बोधगया में आयोजित प्रवचन में मास्क को अनिवार्य का एडवाइजरी डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने किया है.

Related Articles

Back to top button