बिस्फी प्रखंड अंतर्गत बिभिन्न जगहों पर दुर्गा पूजा को ले कर श्रद्धालुओ की भीड़ उमड़ी

 

 

जेटी न्यूज बिस्फी मधुबनी

 

बिस्फी:शारदीय नवरात्र को लेकर प्रखंड क्षेत्र में जगह जगह धूमधाम से मॉ दुर्गा की पूजा श्रद्धा भाव के साथ की जा रही है।मॉ भगवती की बेलतोरी रस्म पूरा करने के साथ ही मॉ कि पट खुलते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।वहीं श्रद्धालुओं के द्वारा खोइछ भरने कार्य किया गया।मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमरने लगी है श्रद्धा भावना के आगे कोविड-19 बड़े पैमाने पर फीका नजर आ रहा है।सुबह से ही पूजा के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ प्रति है मंदिरों पर।

दुर्गा सप्तशती का नित्य पाठ करने वाले एवम् साधकों की भी जमावड़ा सुबह से ही होने लगती है प्रखंड क्षेत्र के बिस्फी,नूरचक कोरियानी,सकराढी,सिमरी,चहुटा, दुलहा,भोजपंडोल,सहिदुर्गा पूजा समिति के मंदिरों परिसरों की सजावट आकर्षण का केंद्र बना है मॉ भगवती के स्थान में नवरात्र के सातवे दिन कालरात्रि की पूजा अर्चना एवं निशा पूजा की गयी। संध्या आरती में भारी संख्या में भीर लगी रही कोरोना संक्रमण फैलने की भय से मुक्त श्रद्धालु भक्ति में ल्लीन देखे गए।हर वर्ष की भाति आरती से पूर्व कीर्तन मंडली का कार्यक्रम भी की जा रही है।भक्ति संगीत का कार्यक्रम होने से पूरा क्षेत्र भक्ति मै हो गया है।माता की संध्या आरती में शामिल होने के लिए श्रद्धालु जुट जाते हैं।सरकारी गाईडलाइन के अनुसार पूर्ण आस्था भक्ति माहौल में शारदीय नवरात्र त्यौहार मनायी जा रही है।कमेटी से लेकर पंडित एवं श्रद्धालुओं को मास्क पहने एवं सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील की जा रही है।वही संस्कृतिक कार्यक्रम एवं मेला का आयोजन नहीं की गयी है।दर्जनों पंडितों की उपस्थिति में दुर्गा सप्तशती रामायण हनुमान चालीसा नवार्ण मंत्र सहित कई प्रकार की पाठ का आयोजन किया गया है।पूजा के दौरान मंदिर परिसर में शांति व्यवस्था को देखने के लिए कार्यकर्ता लगे हुए हैं।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button