पढ़ाई – कमाई – दवाई – सिंचाई एवं रोजगार सहित खुशहाल बिहार के लिए वोट करेगी केवटी की जनता – आदर्श यादव

 

 

अलीनगर में विकास के बाद केवटी में बहेगी विकास की रफ्तार

 

– महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी अब्दुल बारी सिद्दीकी को मतों के बड़े अंतराल से चुनाव फतह कराने को जिला राजद महासचिव ने किया अपील

 

जेटी न्यूज। संवाददाता।

 

केवटी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जिला राजद महासचिव आदर्श यादव ने जनसंपर्क अभियान चलाकर महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी अब्दुल बारी सिद्दीकी को वोट करने का अपील किया। जिला राजद महासचिव आदर्श यादव ने कहा कि नीतीश कुमार के प्रति काफी आक्रोश देखी जा रही है। उन्होंने कहा की नीतीश बाबू अब थक चुके है ,उन्हें आराम की जरूरत है । प्रदेश में पढ़ाई ,कमाई ,दवाई व सिंचाई पूरी तरह से चौपट हो चुकी है । रोजगार देने के नाम पर नीतीश कुमार ने लोगो को ठगने का काम किया है ।किसान ,बेरोजगार पूरी तरह से बदहाली की स्थिति में है ।कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चुकी है। नीतीश कुमार के 15 वर्षो के शासनकाल में खुलेआम भ्रष्टाचार हो रही है। किसी भी दफ्तर में जाओ बिना नजराना दिए कोई काम नही होता ।उन्होंने लोगो से अपील करते हुए कहा की तेजस्वी यादव को एक बार मौका का अवसर केवटी एवं बिहार की जनता देगी। बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी तो सबसे पहले दस लाख युवाओं को रोजगार देकर बेरोजगारी दूर करने एवं शिक्षा के स्तर में सुधार लाने की कार्रवाई होगी। इसके साथ ही महंगाई ,अपराध पर लगाम लगेगी। जो अपराध करेगा उन्हें करी से कड़ी सजा दी जाएगी। जो कर्मचारी अच्छे काम करेंगे उन्हें सम्मानित किया जाएगा । बृद्धा पेंशन 400 रुपए से बढ़ाकर एक हजार रुपए की जाएगी ।शिक्षकों को समान काम के बदले समान वेतन दिया जाएगा। आंगनवाड़ी ,आशा कर्मी ,जीविका दीदी सभी के लिए नई कार्ययोजना तैयार की जाएगी।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button