पश्चिमी चम्पारण के नौ सीटों में से आठ सीटें एनडीए के खाते मे तथा एक सीट महागठबंधन के खाते में गई। 

 

 

जेटी न्यूज

 

रवीश कुमार मिश्रा

 

बेतिया(कार्यालय):- मंगलवार को जिले के बाजार हाट समिति मे बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना हुई। जहाँ पर प्रशासनिक व्यवस्था काफी चुस्त दुरुस्त देखी गई।   बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में महागठबंधन की हवा चली लेकिन जैसी हवा चली वैसी सफलता हासिल नहीं हुई। वहीं पश्चिम चंपारण जिले के 9 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में मतदान हुए। प्रथम चरण का मतदान 03–11–2020 को तथा दूसरे चरण का मतदान 07–11–2020 को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ। मतदान के बाद सभी समाचार चैनलों के एक्जिट पोल के बिल्कुल विपरीत परिणाम सामने आया। महागठबंधन पार्टी सत्ता से दूर तथा एनडीए सत्ताधारी पार्टी बन कर उभरी हुई दिख रही है। वही पश्चिम चम्पारण जिले के नौ विधानसभा सीटों में सिकटा को छोड़कर बाकी आठ सीटों पर एनडीए नें जीत हासिल की। वही सिकटा सीट महागठबंधन के खाते में गई।  वाल्मिकी नगर से जदयू उम्मीदवार रिंकू सिंह ने 5842 मतों से, नरकटियागंज से बीजेपी उम्मीदवार रश्मि वर्मा ने 2256 मतों से, लौरिया से बीजेपी उम्मीदवार विनय बिहारी ने 3376 मतों से, चनपटिया से बीजेपी उम्मीदवार उमाकान्त सिंह ने 8080 मतों से, बेतिया से बीजेपी उम्मीदवार रेणु देवी ने 1307 मतों से, रामनगर से बिजेपी उम्मीदवार भागीरथी देवी नें 10166 मतों से, बगहा से बीजेपी उम्मीदवार राम सिंह ने 14190 मतों से, सिकटा से माले उम्मीदवार बीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता नें 450 मतों से तथा  नौतन से बीजेपी उम्मीदवार नारायण प्रसाद ने 11972 मतों से जीत हासिल की। वहीं 01 वाल्मिकी नगर लोकसभा उप चुनाव में वाल्मिकी नगर पूर्व सांसद स्वः बैधनाथ प्रसाद के पुत्र जदयू उम्मीदवार सुनील कुमार ने जीत हासिल किया। सभी विजयी उम्मीदवार के कार्यकर्ताओं ने अपनें अपनें उम्मीदवारों को जीत की बधाई तथा ढेर सारी शुभकामनाएं दी।।

Related Articles

Back to top button