251छठ व्रतियो के बीच नारियल तथा तथा गेहूं का किया गया वितरण ।
जेटी न्यूज
बैरिया (पश्चिम चम्पारण):- स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के तधवाननदपूर पंचायत के मुखिया अशोक शर्मा ने विगत सालों की भांति इस साल भी अपने पंचायत में 251 गरीब असहाय छठ व्रतियों के बीच नारियल तथा 15 किलो गेहूं का वितरण किया। साथ में उन्होंने बताया कि छठ का पर्व यह एक आस्था का पर्व है, जो विगत सालों की भांति गरीब तथा असहाय तबके के लोगों को वितरण किया गयाहै जो मेरा कर्तव्य है। मैं मुखिया रहूं या ना रहूं यह प्रक्रिया हमेशा जारी रहेगा और लोगों की मदद करता रहूंगा।।
Website Editor :- Neha Kumari