बेबीनार का आयोजन प्रोजेक्टर के माध्यम से

जेटी न्यूज़
नावकोठी (बेगूसराय) प्रखण्ड क्षेत्र के महेश्वारा में कृषि अधिनियम 2020 के बारे में किसानों को जानकारी देने के लिए पंचायत महेश्वारा में वेबीनार का आयोजन किया गया।इसमें मूल रूप से उपज का बेहत्तर मूल्य एपीएमसी मंड़ी परिसर से बाहर व्यापार ,ग्रामीण युवकों को रोजगार,पारदर्शिता को बढ़ावा आदि के बारे में जानकारी दी गयी। सहायक तकनीकि प्रबंधक चंदन कुमार ने बताया कि कृषि उत्पादन ,व्यापार,वाणिज्य संवर्धन और सुबिधा विधेयक 2020 के अनुसार किसान मनचाहे जगहों पर तथा बिना किसी रूकाबट के दूसरे राज्यों में भी अपनी फसल बेच सकते हैं।फसलों की खरीद बिक्री टैक्समुक्त होगी।इसमें कॉन्ट्रेक्ट फॉर्मिग के वारे में विस्तार से जानकारी दी गयी।इस वेबीनार में महेश्वारा पंचायत के किसान एवं कृषि प्रसार कर्मी शामिल हुए।

Website Editor :- Neha Kumari

