बेतिया नगर परिषद के द्वारा सैरातों की बंदोबस्ती पर रोक लगाकर, विभागीय वसूली की आड़ मे लखों की रकम की बंदरबांट पर रोक की मांग।

जे टी न्यूज़/ बेतिया।

बेतिया नगर परिषद कार्यालय के द्वारा बापू की बंदोबस्ती पर रोक लगाकर अंदरूनी तौर पर विभागीय वसूली की आड़ में लाखों की रकम के बंदर दांतो की जा रही है जिसको रोक लगाने की मांग स्थानीय जनता ने की है, जिसमें चंदन कुमार सिंह, बुलाकी सिंह चौक निवासी, बेतिया ने जिला पदाधिकारी से मांग की है कि इस पर अविलंब रोक लगाई जाए ताकि बंदरबांट को अभिलंब बंद हो सके, आरोप लगाया है कि बेतिया नगर परिषद कार्यालय के द्वारा सैराटों की बंदोबस्ती को कई बार टाल दिया गया है, जिससे ठेकेदारों को मध्यस्था करने की आवश्यकता नहीं पड़े और ठेकेदार करोड़ों रुपयों की शेरतों की बंदोबस्ती को लेने में अक्षम हो सके, द्वारकापुरी लगवाने को गैर संवैधानिक बताकर इस पर रोक लगा दी गई है जो नियम अनुसार गलत है, इसी कीआड़ में नगर परिषद के द्वारा लाखों की रकम की आपस में बंदरबांट की जा रही है, साथ ही सरकारी राजस्व के 50 लाखों की राशि के चुना लगाकर उक्त राशि का बंदरबांट की जा रही है,

इस खेल में नगर परिषद के कर्मचारी, पार्षदगण और पदाधिकारी शामिल हैं। इसका उच्च स्तरीय जांच कराई जाए तो सबका पता खुल जाएगा, और वस्तुस्थिति सामने आ जाएगी।
जिला पदाधिकारी से आवेदन कर्ता ने मांग की है कि सैरातों के लिए हुई जमा राशि का 4 गुना राशि मैं चार गुना राशि मासिक निर्धारण के आधार पर जमा कर दूंगा और इसकी कार्य आदेश मेरे नाम से ही निर्गत करने की कृपा की जाए।

Related Articles

Back to top button