कोरोना काल से लगातार बंदी से आजिज हुए निजी स्कूल संचालक  सरकार के खिलाफ एक बार फिर गोलबंद हुए स्कूल संचालक  15 तारीख को निकलेंगे विशाल जुलुश 

 

जेटी न्यूज

मोतिहारी।पु0च0

कोरोना काल मे सरकार के स्तर पर जारी लॉकडाउन मे ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के निजी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक एवं कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति चरमराने लगी है। कई विद्यालय कर्मी तो ऐसे हैं जो अपने परिवार का भरण-पोषण नही कर पा रहे है। वहीं विद्यालय के संचालकों की भी आर्थिक स्थिति चरमराने लगी है।इन्ही हालात पर विचार करने को लेकर आर्य विद्यापीठ स्कूल के सभागार में कई निजी विद्यालयों के निदेशकों की बैठक व प्रेस वार्ता आयोजित की गई । इस मौके पर शांति निकेतन जुबली स्कूल के प्राचार्य एसएन सिंह ने कहा कि नौ महीने से लॉक डाउन के कारण विद्यालयों के तमाम शिक्षक एवं कर्मियों के समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है, साथ ही विद्यालय बंद होने का संकट खड़ा हो गया है। विद्यालय एकाएक बंद होने से हजारों शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी, चालक तथा सफाई कर्मी भी काम से वंचित हो गये हैं। हमलोग अब आजिज आकर आगामी 15 दिसंबर को विशाल जुलुश निकालेंगे। साथ ही मांगे नही माने जाने तक आंदोलन करते रहेंगे।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button