“महागठबंधन संघर्ष समिति ” द्वारा बैंक बचाने को लेकर आंदोलन सातवें दिन भी जारी

 , बिहार सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया की समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर स्थित शाखा को जितवारपुर से हटा कर मुख्य शाखा के साथ मर्ज किए जानेे निर्णय के खिलाफ “महागठबंधन संघर्ष समिति” के बैनर तले समस्तीपुर कॉलेज परिसर में “अनिश्चितकालीन धरना-सह -सत्याग्रह” आज रविवार को सातवें दिन भी जारी रहा l महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज की प्राचार्या तथा बैंक प्रबंधन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की l अपने सम्बोधन के क्रम में विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि आंदोलनकारियों की मांगे जायज है , लेकिन जिला प्रशासन , कॉलेज प्रशासन तथा बैंक प्रशासन द्वारा वार्ता के लिए समुचित पहल नहीं किया जाना बेहद निराशाजनक व दुर्भाग्यपूर्ण है l उन्होने आंदोलनकारियों की सुरक्षा हेतु आंदोलन स्थल पर दंडाधिकारी व पुलिस बल को प्रतिनियुक्त करने तथा वार्ता हेतु समुचित पहल करने की मांग प्रशासन से की l कार्यक्रम को स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन , राजद जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सहनी, जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , युवा राजद प्रदेश महासचिव पप्पू यादव , महागठबंधन संघर्ष समिति के संयोजक -सह – माकपा के अंचल मंत्री उपेन्द्र राय, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष डोमन राय, भाकपा माले नेता अशोक राय, जयंत कुमार , कांग्रेस नेता परमानन्द राय, अनिल तिवारी , माकपा नेता प्रोफेसर दिनेश कुमार राय, उमेश कवि , रामलौलीन राय, पूर्व शिक्षक रामउचित राय, राजद नेता सैयद शाहनवाज हसीब , प्रमोद कुमार पप्पू , जयलाल राय, ज्योतिष महतो , मनोज कुमार राय, अनिल कुमार अल्ला , इंद्रमणि राय, गगन कुमार , राजेन्द्र शर्मा , मोo ￰अयूब , अनिल राय, हरेराम झा , संतोष राज, देवेन्द्र राय, रामनारायण यादव , रामभजन राय, धर्मेन्द्र शर्मा , रसीदा खातून , हसीना खातून , मंजू देवी सहित महागठबंधन के सैकड़ो कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे l

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button