मंझौल में रामचरित मानस संघ की हुयी बैठक, रामचरितमानस के गुणों का किया गया बखान*

 

मंझौल(बेगूसराय):- जेटी न्यूज़:- गोविन्द कुमार

हिन्दू धर्म मे रामचरितमानस को सबसे ज्यादा महानता दी गयी है । इस ग्रथं के पढ़ने से लोगो का को हर समस्या का समाधान मिलती है । जानकारों का कहना है कि लोग इस ग्रंथ से जितना भी सीखे या इनके बारे में जसने उतना कम है । इसके कथा का कोई अंत नही है । वही सुंदरकांड का व भरत चरित्र विशेष महत्व बताया गया है । शुक्रवार 08.01.2020 को रामचरित्र मानस प्रचार संघ के द्वारा मंझौल अनुमंडल बैठक आयोजित किया गया । इस बैठक की अध्यक्षता ज़िलाअध्यक्ष रामकुमार सिंह एवं ज़िला महामंत्री अशोक राय के द्वारा की गई। वही ज़िला उपाध्यक्ष रामबहादूर सिंह व मुकुंद कुमार सिंह ने कहा कि श्री राम चरित्र मानस के पाठ करने से दुख रोग कष्ट सभी समाप्त हो जाते हैं। सुन्दरकाण्ड पाठ करवाने से घर में कभी भी विपति नहीं आती है।इस बैठक में संगठन के विस्तार और प्रचार – प्रसार पर विचार विमर्श किया गया।इस अवसर पर जिला महामंत्री अशोक राय ने कहा कि अपना कार्य जिससे धन का लाभ हो सभी करते है,लेकिन हमलोग सारी मानव जाति के उत्थान के लिए कार्य करते हैं । जिससे सभी मानव जातियों में सदभावना बनी रहे और संम्पूर्ण विश्व का कल्यान होता रहे। इस मौके पर हरी नारायण महतों ,रामलगन सिंह, राधा कृष्ण सिंह, रामबालक सिंह, रामप्रकाश सिंह, आनंदी यादव,रामप्रिय दास, उमेश मिश्र आदि श्रद्धालु उपस्थित थे ।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button