जिले के विभिन्न कोचिंग संस्थानों की करायी गयी औचक जांच।

 

जेटी न्यूज ।

बेतिया/पश्चिम चम्पारण:- शिक्षा विभाग के निदेशानुसार कोविड-19 से बचाव हेतु जारी गाइडलाइन के तहत ही कोचिंग संस्थानों का संचालन किया जाना है ताकि कोविड-19 संक्रमण की संभावना नहीं रहे तथा इसके फैलाव को रोका जा सके। जारी निदेश के तहत सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक एवं अन्य कर्मियों को मास्क अथवा फेस कवर पहनना अनिवार्य है। छात्र-छात्राओं के बीच दो गज की दूरी जरूरी है। साथ ही क्लास रूम, बेंच-डेस्क, कुर्सी, शौचालय आदि अच्छे तरीके से सैनेटाइज हो। इसी परिप्रेक्ष्य में, जिलाधिकारी, कुंदन के निदेश के आलोक में, जिलान्तर्गत सभी अनुमंडलों में विभिन्न कोचिंग संस्थानों की जांच करायी गयी है। अनुमंडल पदाधिकारी, बेतिया द्वारा (1) पाॅयनियर कोचिंग, एमजेके काॅलेज के समीप (2) प्रिमियर कोचिंग, दुर्गा बाग (3) इलेक्ट्रो फिजिक्स हिलेरियन कैम्पस, बेतिया (4) क्लाइमेक्स इंग्लिस स्पोकेन, कमलनाथ नगर, बेतिया एवं (5) संतोष फिजिक्स क्लासेज, बेतिया की जांच की गयी। वहीं अनुमंडल पदाधिकारी, बगहा द्वारा सन राईज पब्लिक स्कूल, मंगलपुर औसानी, बिट्रिश इन्स्टीच्युट, बगहा-02 की जांच की गयी है। इसी तरह अनुमंडल पदाधिकारी, नरकटियागंज द्वारा विभिन्न कोचिंग संस्थानों की जांच करायी गयी है। जांच के क्रम में जिन कोचिंग संस्थानों में, कोविड-19 से बचाव हेतु जारी प्रोटोकाॅल का शत-प्रतिशत अनुपालन नहीं किया जा रहा था, उन्हें सख्त हिदायत दी गयी कि कोविड-19 प्रोटोकाॅल के तहत कोचिंग संस्थान का संचालन किया जाय, अन्यथा विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी।

जिलाधिकारी द्वारा सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को निदेश दिया गया है कि अनुमंडल क्षेत्र में संचालित विभिन्न कोचिंग संस्थानों की लगातार औचक जांच करायी जाय तथा जिन कोचिंग संस्थानों द्वारा कोविड-19 से बचाव हेतु जारी गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा है उनके विरूद्ध विधिसम्मत कार्रवाई किया जाय।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button