शराब के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा, किया प्रदर्शन लगाए पुलिस पर आरोप

 

जेटी न्यूज।

योगापट्टी/पश्चिम चम्पारण:- शराब बंदी के नाम पर केवल प्रशासन की कागजी कोरम व खानापूर्ति के साथ साथ शराब की बिक्री और पीकर हंगामा करने की सुचना पर पुलिस की लापरवाही से तंग आकर प्रखण्ड क्षेत्र के मच्छरगावां पंचायत के देवान टोली गांव की दर्जनों महिलाओं ने मोर्चा खोल दिया है। गुरूवार को शराब की बिक्री और पीकर हंगामा करने वालो के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पुलिस को कुंभकर्णी नींद से जगाने के लिए खुली चुनौती देते हुए उग्र प्रदर्शन किया । साथ ही प्रशासन को शराब बिक्री और पीने वालो पर कार्रवाई करने की मांग की है । ऐसा नही होने की स्थिति में महिलाओं ने वरीय अधिकारियों से इसकी शिकायत करने के साथ सड़क पर उतरने की बात भी कही है । प्रदर्शन कर रही महिला नेशा खातुन सकीना खातून सैफूल नेशा अफसाना खातून आदि दर्जनों महिलाओं ने आरोप लगाया कि बिहार में भले ही शराब के बिक्री और पीने पर रोक लग गई है । लेकिन कोई भी ऐसा थाना क्षेत्र का गांव और टोला नहीं बचा है जहां पर शराब के नशे में धुत होकर लोग हल्ला व हंगामा करते हुए नजर नहीं आ रहे हों । सवाल यह उठता है कि शराब अगर बिकता नहीं तो लोग शराब के नशे में धुत होकर आए दिन हंगामा कैसे कर रहे हैं । इसको लेकर मच्छरगांवा बाजार स्थित देवान टोली वार्ड संख्या 6 के ग्रामीणों ने गुरुवार को पुलिस के कार्यशैली पर सवालिया निशान उठाते हुए पुलिस की लापरवाही के खिलाफ प्रदर्शन व नारेबाजी भी किया । प्रदर्शनकारी मोहम्मद देवान तरुण खुश मोहम्मद देवान पप्पू देवान जुम्मा शौकत ऐतुल देवान मकबूल देवान अली हुसैन देवान चुलबुली खातून सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि आए दिन हम लोगों के गांव में लोग शराब के नशे में धुत होकर हल्ला व हंगामा कर रहे हैं व लोगों के साथ गाली ग्लौज भी दे रहे हैं । प्रदर्शन में शामिल इस मोहम्मद देवान व तरूण नेशा ने बताया कि यहां कुछ असामाजिक लोग हैं जो रोज शराब पीकर हंगामा करते हैं । हम लोग इसकी जानकारी बार बार स्थानीय थाने की पुलिस को देते हैं इसके बावजूद भी पुलिस नहीं आती है । इस कारण शराबी बेखौफ होकर शराब पीते हैं और बेखौफ होकर गांव में घूमते हैं व हंगामा करते हैं । अगर पुलिस अपने कार्यशैली में सुधार नहीं की तो हम लोग वरीय पदाधिकारी के पास इसकी शिकायत करेंगे । इधर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि पुलिस की गस्ती टीम बराबर क्षेत्र में घूमती रहती है । व ग्रामीणों के सूचना पर घटनास्थल पर पहुंच जाती है । प्रदर्शनकारियों के द्वारा पुलिस के ऊपर लगाये गये सारे इल्जाम बेबुनियाद हैं ।।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button