दिनांक 24 फरवरी से 30 जनवरी तक “किसान जागरण सप्ताह ” के रूप में मनाया जाएगा : राकेश ठाकुर जे.टी.न्यूज़ , समस्तीपुर

राजद जिला प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर आगामी 24 जनवरी 2021 को जिला मुख्यालय सहित सभी प्रखंड राजद कार्यालयों पर “जननायक कर्पूरी जयंती समारोह ” का आयोजन होगा l जिसमे विधायक, पूर्व विधायक , सभी प्रकोष्ठो के पदाधिकारी सहित महागठबंधन के साथियों को भी आमंत्रित किया जाएगा l राजद प्रवक्ता ने कहा कि दिनांक 24 फरवरी से 30 जनवरी (एक सप्ताह ) “किसान जागरण सप्ताह ” के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है l इसके तहत पार्टी के राज्य से लेकर पंचायत तक के पदाधिकारी द्वारा अपने – अपने इलाके में नुक्कड़ -बैठक , नुक्कड़ -सभा , किसान -चौपाल , छोटी-छोटी पद -यात्रा निकाला जाएगा l इस क्रम में कृषि बिल की खामियों पर प्रकाश डालकर 30 जनवरी को आहूत “मानव श्रृंखला” में भाग लेने के लिए किसान , मजदूर और कृषि उत्पाद से जुड़े व्यवसायियों से आग्रह कर “मानव श्रृंखला” को सफल बनाया जाएगा l

 

 

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button