*जिला क्रिकेट वार्षिक आम सभा की बैठक संपन्न*


जेटी न्यूज
समस्तीपुर ::-समस्तीपुर जिला क्रिकेट संघ आम सभा की बैठक गुरुवार को शहर के निजी विवाह भवन में जिला अध्यक्ष अजय शंकर सिंह की अध्यक्षता सम्पन्न हुई।  जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा की गई। इस आम सभा मे क्लोबो के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और अध्यक्ष व सचिव से खेल और अनुशासन को लेकर सवाल किए जिसपर अध्यक्ष ने कहा कि इस सभी पर अमल किया जाएगा ।बैठक में वित्तिय वर्ष 2019-20 के उपलब्धियों और समस्याओं को साझा कर आय-व्यय्य को सर्वसम्मति से पारित किया गया। इसके अलावा पिछले सत्र की दो टीमें नये सत्र में ए – डिविज़न में प्रवेश करेगी और नियमानुसार अंतिम की दो टीमें बी- डिविज़न  में जाएगी।

और यदि कोई भी टीम वॉक ओवर देती है तो वो वर्तमान सत्र एवं अगले सत्र में भाग लेने से प्रतिबंधित होगी। इसकेे अलावा ए डिवीजन में शामिल 28 क्लबों में से 19 क्लबों का निबंधन के पश्चात बचे हुए 9 क्लब को भी शुक्रवार को निबंधन करा लेनेे का निर्देश दिया गया हैैं. बैठक में ज़िला संघ के उपाध्यक्ष हिमांशु शेखर, सचिव सोनू कुमार झा, संयुक्त सचिव प्रियरंजन सिंह, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार, प्रवीण कुमार, अमित सिंह, ब्रजेश झा, कबीर भास्कर, आसित सान्याल, रंजीत कुमार सिंह, संजीत कुमार, मनीष प्रकाश, रूपेश, ऐडम राज, अश्वनी, सूरज प्रकाश, रोसरा के हरी ओम कुमार, पटोरी के संतोष कुमार चौधरी, दलसिंहसराय के राजू, पंकज और अभिलाष मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button