सरस्वती पूजा में डीजे पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा : थानाध्यक्ष

 


जेटी न्यूज़ रामाधार सहनी
बेगूसराय::- बेगूसराय जिले के

वीरपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन वीरपुर में शुक्रवार को हुई शांति समिति की बैठक में सरस्वती पूजा शांतिपूर्वक मानने का निर्णय लिया गया।बैठक की अध्य्क्षता करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों सहित घरों में सरस्वती पूजा के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा।बिना लाइसेंस के पूजा करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।पूजा स्थल पर कोरोना संक्रमण को लेकर भीड़भाड़ नही लगाना है।कोरोना प्रोटोकॉल का दृढ़ता के साथ पालन करें।17 फरवरी के सूर्यास्त के पूर्व सभी प्रतिमाओं का विसर्जन करने का निर्देश दिया।

 

विसर्जन सिर्फ तालाब और पोखर में किया जाएगा।नदी में प्रतिमा का विसर्जन नही किया जाएगा।थानाध्यक्ष सूचित कुमार ने कहा कि डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।उन्होंने कहा किसी भी पूजा स्थल पर डीजे बजते हुए पकड़ा गया तो डीजे जब्त कर उसके संचालक सहित पूजा समिति के कार्यकर्ताओं के ऊपर कड़ी करवाई की जाएगी।साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम पर ही रोक रहेगी।विसर्जन के लिए जुलूस नही निकाला जाएगा।कोविड के सभी गाइडलाइन का पालन में कोताही बरतने वालो पर कार्रवाई की जाएगी।मुखिया संघ के प्रखंड अध्य्क्ष पंकज कुमार सिंह ने कहा बसंत पंचमी के अवसर पर सुप्रसिद्ध बसहा धाम बरैपुरा में वर्षो से एक दिवसीय मेला का आयोजन किया जाता हैं।

उक्त मेले को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए उन्होंने थानाध्यक्ष बसहा धाम में पुलिस की तैनाती करने की मांग की है।बैठक में प्रखंड उप प्रमुख मृत्युंजय कुमार,मुखिया लाल बहादुर शर्मा,भाजपा जिला प्रवक्ता छोटेलाल सिंह,वीआईपी के जिलाध्यक्ष जयजयराम सहनी,सरपंच संजय कुमार सिंह,फूलचंद पासवान,पंसस सुरेश पासवान,पूर्व पंसस अजय झा,ग्राम रक्षा दल के अमीत कुमार,आदि मौजूद थे।

 

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button