कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान व मतगणना की कार्रवाई शांतिपूर्ण रूप से संपन्न

जेटी न्यूज मधुबनी
बिस्फी प्रखंड मुख्यालय स्थित टीपीसी भवन सभागार में कड़ी सुरक्षा के बीच पैक्स चुनाव के बाद शांतिपूर्ण मतगणना भी संपन्न हुई । इस दौरान प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी जगह पर पैक्स अध्यक्ष के चुनाव की मतगणना कर निर्वाचित घोषित किए गए । जिसमें चहुटा पंचायत से अध्यक्ष पद हेतु दिलीप चौधरी, सादुल्लाह पुर से अध्यक्ष पद हेतु ज्योति देवी, एवं बलहा से गुरिया देवी, नन्द कुमार साफी, फूल कुमारी देवी, एवं अमर ठाकुर निर्वाचित हुए।

इस दौरान निर्वाचन पदाधिकारी चंदेश्वर नारायण सिंह सीओ सह बीडीओ बालेन्दु नारायण पाण्डे थानाध्यक्ष संजय कुमार तथा प्रखंड कर्मचारी पुलिसकर्मी के मौजूदगी में पैक्स अध्यक्ष विजय घोषित होने पर सभी निर्वाचितों को प्रमाण पत्र दिया गया। वही विजेता होने वाले उम्मीदवारों के पक्ष में ख़ुशनुमा माहौल था।

