महिलाओं के साथ होने वाले भेदभाव को लेकर कार्यशाला संपन्न

जेटी न्यूज /उदय कुमार पटोरी (समस्तीपुर )::
– रोजमर्रा के जीवन मे महिलाओं के साथ होने वाले भेदभाव को लेकर बुधवार को स्थानीय प्रखंड परिसर स्थित जीविका भवन मे जीविका दीदियों की एकदिवसीय कार्यशाला संपन्न हुई । कार्यशाला को संबोधित करती हुई जेंडर मामलो के राजस्तरीय सलाहकार मीरा कुमारी ने कही की महिलाओं के साथ किसी भी प्रकार के भेदभाव हिंसा है । उन्होने कही की ईन दिनो काम, शिक्षा एवं भोजन मे जहाँ महिलाओं के साथ भेदभाव बरती जा रही है वही घरेलू हिंसा जोरों पर है , इसका हमे प्रतिकार करना चाहिए । मौके पर एमबीके बबीता देवी, सीएफ सुमन देवी एवं सीएम सरोज कुमारी सहित दर्जनों जीविका दीदी मौजुद थी ।


